वे 15 सितम्बर को हमारे पास आई थी।
जुलाई मे उन्होने normal delivery से एक बच्ची को जन्म दिया था, उसके बाद से
ही परेशानी शुरू हुई है, तीन बार Antibiotics का coursre दिए जाने के बाद भी Urine मे Pus cells 35-40/hpf
RBC +++
Epithelial cell -12-15
थी।
जब तक दवा चलती रहती है आराम हो जाता है, बंद करते ही फिर वही हालत हो जाती है।
शुरूआत मे पेशाब के साथ कुछ सफेद पस सा भी नजर आ रहा था जो अब नही है, किंतु पेशाब मे जलन है, दर्द लगातार बना रहता है, बहुत कमजोरी है, ज्यादा देर बैठ नही पाती है genitals मे दर्द बढने लगता है, लेटना पडता है, कमर भी दर्द करती है।
घर के काम करती हूं तो सिर भारी सा होने लगता है, नींद सी आने लगती है।
कहती है, जब से delivery हुई है, गुस्सा आने लगा है, और गुस्से के बाद रोना आ जाता है।
Weeping anger after
मैं अपनी बीमारी से तो परेशान हूं ही, बच्ची भी बीमार है अपनी खराब तबीयत के कारण उसकी देखभाल नही कर पा रही हूं,
Sensitive moral impressions to
feed करवाने बैठती हूं तो ज्यादा देर बैठ ही नही पाती हूं।
Q- गुस्सा किसी वजह से आता है या बेवजह
A पति ने बताया- खुद की तबीयत खराब है, घर के काम नही कर पा रही है,
Business incapacity for
घर मे सिर्फ हम तीन है, मै, ये और बच्चा, मुझको अपनी job (work from home) का काम भी करना होता है। घर के काम आने वाली छोटी मोटी परेशानियों पर गुस्सा आ जाता।
Anger pains about
इनसे खुद से काम नही हो रहा है छोटे छोटे काम भी बहुत तकलीफदेह लगते हैं।)
Cares, full of, daily cares, affected by
सीधी तरफ के nipple पर एक छाला सा भी हो रहा है, यह भी दिक्कत करता है।
इस महिला को Nux Vomica दी गई जिसने उन्हें स्वस्थ कर दिया।


