एक पुरुष रोगी जिनको वायरस के लक्षण नजर आ रहे थे जिसमें बुखार बदन में दर्द गला खराब साथ-साथ कब्ज की शिकायत थी, और बार-बार पेशाब के लिए हाजत बनती है और जाना पड़ता है।
रोगी ने बताया यह अस्पताल से इन्फेक्शन लगा है क्योंकि आजकल अपने भाई को देखने के लिए बार-बार हॉस्पिटल जाना पड़ रहा है वहीं से कुछ इंफेक्शन हुआ है, कल रात से दिक्कत महसूस हुई सवेरे आपको मैसेज किया था कि यदि आप सुबह घर पर मिल जांए तो यहीं आ जांऊ क्योकि क्लीनिक पर आने लायक शरीर मे जान नही थी।
मैने पूछा अब तक क्या किया
बस कल रात तक ज्यादा नही थी पैरासिटामोल की टेबलेट ले ली थी, आज सुबह से ज्यादा परेशानी हो रही है, सुबह जब आप नही मिल पाए तो फिर से पैरासिटामोल ले ली थी, बस घर पर ही लेटा रहा, इन्होने (पत्नि ने) मना कर दिया था, बाहर कही जाना नही है, इसलिए नहीं गया बस फोन पर कुछ देख लिया या कोई book read कर ली। आज उठने की इच्छा नही हुई,
मैने कहा अच्छा है एक दो दिन आराम कर लो
Pt. पर डा. साहब मुझे लेटना पसंद नही है, मै बिस्तर पर पडना नही चाहता हूं।
निम्नलिखित रुब्रिक पर
Delusion wrong he has suffered
Torpor
Escape attempts to
Bed get out wants to
Hyoscyamus 30 दी गई ।
No comments:
Post a Comment
To comment become a member of this blog