Blog Archive

Wednesday, September 18, 2024

Hyoscyamus 30 for Viral Fever with Restlessness – Homeopathy Case Study


एक पुरुष रोगी जिनको वायरस के लक्षण नजर आ रहे थे जिसमें बुखार बदन में दर्द गला खराब साथ-साथ कब्ज की शिकायत थी, और बार-बार पेशाब के लिए हाजत बनती है और जाना पड़ता है।
रोगी ने बताया यह अस्पताल से इन्फेक्शन लगा है क्योंकि आजकल अपने भाई को देखने के लिए बार-बार हॉस्पिटल जाना पड़ रहा है वहीं से कुछ इंफेक्शन हुआ है, कल रात से दिक्कत महसूस हुई सवेरे आपको मैसेज किया था कि यदि आप सुबह घर पर मिल जांए तो यहीं आ जांऊ क्योकि क्लीनिक पर आने लायक शरीर मे जान नही थी।
मैने पूछा अब तक क्या किया
बस कल रात तक ज्यादा नही थी पैरासिटामोल की टेबलेट ले ली थी, आज सुबह से ज्यादा परेशानी हो रही है, सुबह जब आप नही मिल पाए तो फिर से पैरासिटामोल ले ली थी, बस घर पर ही लेटा रहा, इन्होने (पत्नि ने) मना कर दिया था, बाहर कही जाना नही है, इसलिए नहीं गया बस फोन पर कुछ देख लिया या कोई book read कर ली। आज उठने की इच्छा नही हुई,
मैने कहा अच्छा है एक दो दिन आराम कर लो
Pt. पर डा. साहब मुझे लेटना पसंद नही है, मै बिस्तर पर पडना नही चाहता हूं।

निम्नलिखित रुब्रिक पर
Delusion  wrong he has suffered 
Torpor
Escape attempts to
Bed get out wants to

Hyoscyamus 30 दी गई ।

Message for Readers

यदि इस ब्लॉग पर उपलब्ध जानकारी आपको अच्छी लगे तो कमेंट अवश्य करें व ब्लॉग के बारे मे अपने मित्रो को भी बताएं, होमियोपैथी के इस गूढ़ ज्ञान को हर होम्योपैथ तक पहुँचाने मे हमारा सहयोग करें। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि होम्योपैथी के विकास मे सहयोगी बनें। धन्यवाद

Featured Post

Clinical Case: Aconite Napellus for Fever

एक रोगी जो पेशे से एक singer है वह अपने ससुराल मे चार दिन के लिए रहने आई थी यहां आकर तबीयत खराब हो गई। उनसे फोन पर बात हुई। Pt.- Hello Dr आप...