Blog Archive

Sunday, July 7, 2024

Case of Constipation in in little girl

एक डेढ (1 + ) वर्ष की बच्ची जब अपने पिता के साथ हमारे निवास पर आई तो वहाँ मेरे बेटे की बास्केटबॉल देखकर उसने वह उठा ली और खेलने लगी
Playful
उसके पिता ने बताया कि उसको पिछले कुछ दिन से कब्ज की समस्या हो रही थी।
मल मलद्वार के निकट एकत्र होकर इतने बडे आकार मे स्थापित हो जाता था कि मलत्याग करना एक दुष्कर कार्य हो चुका था।
जब तक बच्ची को हाजत नही होती वह खुश रहती और और जैसे ही हाजत बनती वह रोने लगती और मा या पिता की गोदी मे आना चाहती।
Held desire to be
बच्ची के मलद्वार मे सरसो के तेल मे भिगोकर रूई लगाई जिससे मल थोडा सुगमता से बाहर आ सके, परन्तु उसके बाद भी मल निकालना कठिन हो रहा था, मलत्याग के दोरान मलद्वार मे फटाव हो गए जिसमे से हल्का खून भी मल पर लगा था।
रोगी के परिवार वाले काफी परेशान हो रहे थे।
बच्ची की माता ने बताया कि अब मलत्याग की स्थिति मे बैठने से भी डर रही है। यहाँ तक कि अब यदि उसके सरसो के तेल मे भीगी रूई लगाने का प्रयास कर रहे होते है तो बच्ची वह भी करवाना नही चाहती। बच निकलने का प्रयास करती है।
Fear Suffering of 
Escape attempts to


Lachesis 30 देने से आराम मिल गया।

2 comments:

  1. A good case and well presented. Needs followup to know that it is long lasting.

    ReplyDelete
    Replies
    1. Her family is constantly in my touch and till date she is absolutely well

      Delete

To comment become a member of this blog

Featured Post

Case of Eczema

आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ  है उन्होने अपने चित्र के स...