Blog Archive

Thursday, July 6, 2023

Hyoscyamus Niger: Case of Prostatorrhoea



एक 41 वर्ष का युवक जो कि हमारे पास अपने भाई के इलाज के लिए आता रहता है, एक दिन उसने अपने भाई साहब  को बाहर जाने के लिए बोला और कहता है डा. साहब मुझे भी दवा लेनी है,
डा. - बताओ क्या हुआ?
रोगी - मुझे धात की शिकायत है, जब भी मलत्याग के लिए जाता हूँ तभी होती है।
डा.- कब से दिक्कत है?
रोगी- हो तो काफी दिन से रही है।
डा. - फिर आपने पहले क्यों नहीं बताया?
रोगी- शर्म के कारण पहले नहीं बताया।
पिछली बार भी सोच रहा था , पर इस बार तो घर से तय करके आया हूँ कि दवा लेनी है क्योंकि बीमारी जा नही रही , ऐसा न हो कुछ और दिक्कत हो जाए।
डा.- कुछ और मतलब?
रोगी- मतलब हम इसे लापरवाही से लेते रह जाएं और यह अंदर अंदर कोई दिक्कत न कर दे। 

उपरोक्त चर्चा के आधार पर निम्नलिखित रुब्रिक हमने चुने 

Secretive
Timidity
Shameful
Delusion, possessed being
Fear betrayed of being


और रोगी को Hyoscyamus 30 दवा दी गई, जिसने उसकी समस्या को बहुत ही शीघ्रता से दूर कर दिया

7 comments:

To comment become a member of this blog

Featured Post

Case of Eczema

आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ  है उन्होने अपने चित्र के स...