एक बच्चा लगभग 9 वर्ष की आयु, उसके माता पिता उसे रात मे 8 बजे हमारे पास लाए। उसे खांसी व 102° F बुखार था, बच्चा बिल्कुल बोल नहीं रहा था, उसके मम्मी पापा ने बताया कि यह दोपहर से काफी dull है, और बातचीत नही कर रहा है, उन्होंने पूछा तो पता चला कि बोलने से गले मे दर्द होता है, इसलिए बस चुपचाप सा है ।
उन्होंने यह भी बताया कि बच्चा बहुत चिडचिडा हो रहा है यदि इससे बात करो या इसकी तरफ देख भी रहे हैं तो चिड रहा है। कोई इसको छुए या पास आए तो इसको अच्छा नही लग रहा जबकि स्वस्थ रहने पर हमेशा यह किसी न किसी को touch करना पसंद करता है, अब यदि उसकी मां उसके पास जाकर दुलार करना चाहे कि बच्चे को बुखार है तो चिड़ रहा है।
Taciturn, heat during
Dullness, heat during
Answering aversion to
Fear suffering of
Irritability, looked at, spoken to or touched
Caressed aversion to being
Chammomilla 30 दी गई
जिससे उसका बुखार अगले दिन और बढ गया,
दोपहर मे बुखार 103°F तक पहुंच गया खांसी भी बढ गई थी।
पर अब बच्चा बोल रहा था उतना सुस्त व चिडचिडा भी नही था,
हमने उसे Chammomilla 200 दिया और अगले दिन सुबह बिल्कुल सामान्य हो गया।
धन्यवाद सर🙏
ReplyDelete