Blog Archive

Saturday, July 1, 2023

Chammomilla: Case of Fever in kid



एक बच्चा लगभग 9 वर्ष की आयु, उसके माता पिता उसे रात मे 8 बजे हमारे पास लाए। उसे खांसी व 102° F बुखार था, बच्चा बिल्कुल बोल नहीं रहा था, उसके मम्मी पापा ने बताया कि यह दोपहर से काफी dull है, और बातचीत नही कर रहा है, उन्होंने पूछा तो पता चला कि बोलने से गले मे दर्द होता है, इसलिए बस चुपचाप सा है ।
उन्होंने यह भी बताया कि बच्चा बहुत चिडचिडा हो रहा है यदि इससे बात करो या इसकी तरफ देख भी रहे हैं तो चिड रहा है। कोई इसको छुए या पास आए तो इसको अच्छा नही लग रहा जबकि स्वस्थ रहने पर हमेशा यह किसी न किसी को touch करना पसंद करता है, अब यदि उसकी मां उसके पास जाकर दुलार करना चाहे कि बच्चे को बुखार है तो चिड़ रहा है। 

Taciturn, heat during
Dullness, heat during
Answering aversion to
Fear suffering of
Irritability, looked at, spoken to or touched
Caressed aversion to being

Chammomilla 30 दी गई 

जिससे उसका बुखार अगले दिन और बढ गया, 
दोपहर मे बुखार 103°F तक पहुंच गया खांसी भी बढ गई थी।
पर अब बच्चा बोल रहा था उतना सुस्त व चिडचिडा भी नही था, 

हमने उसे Chammomilla 200 दिया और अगले दिन सुबह बिल्कुल सामान्य हो गया। 

1 comment:

To comment become a member of this blog

Featured Post

Case of Eczema

आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ  है उन्होने अपने चित्र के स...