Blog Archive

Friday, September 1, 2023

Nux Vomica Corns Case of little girl cured with NUX VOMICA

एक 7 वर्ष की बच्ची जिसको काफी समय से या कहें साल से भी ज्यादा समय से दोनों पैर के तलवों में corn थे व उल्टे हाथ में भी एक corn था। हमने बच्ची से पूछा इसमें कुछ परेशानी है।
उसने कहा इसमें दर्द होता है जब चलती हो तब दर्द होता है जो हाथ में corn है उसमें कोई दर्द नहीं होता।
हमने बच्ची के पिता से उसका स्वभाव जानने की कोशिश की तो पिता ने बताया कि यह लड़की बहुत चुलबुली
Vivacious

 है अपनी सेहत के प्रति बहुत सेंसिटिव है 

Anxiety Health about 

Precocity

फल बहुत खुश होकर खाती है कपड़े अपनी पसंद के पहनती है  Foppish 

हमेशा बन ठन के रहना पसंद करती है।

अगर कोई इसे कुछ कह दे तो लड़ने को तैयार हो जाती है  Quarrelsome, disturbed when

मौका लग जाए तो एक आद रसीद भी कर देती है अर्थात मार भी देती है 

Striking


हमेशा अपनी बात ऊपर रखती है 

Dictatorial

अपनी बात ही सही दूसरो की गलत।
Positiveness
इस बच्ची को Nux Vomica 30 दी गई, 1 महीने मे सभी कार्न ठीक हो गए। 

5 comments:

Message for Readers

यदि इस ब्लॉग पर उपलब्ध जानकारी आपको अच्छी लगे तो कमेंट अवश्य करें व ब्लॉग के बारे मे अपने मित्रो को भी बताएं, होमियोपैथी के इस गूढ़ ज्ञान को हर होम्योपैथ तक पहुँचाने मे हमारा सहयोग करें। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि होम्योपैथी के विकास मे सहयोगी बनें। धन्यवाद

Featured Post

Clinical Case: Aconite Napellus for Fever

एक रोगी जो पेशे से एक singer है वह अपने ससुराल मे चार दिन के लिए रहने आई थी यहां आकर तबीयत खराब हो गई। उनसे फोन पर बात हुई। Pt.- Hello Dr आप...