एक 7 वर्ष की बच्ची जिसको काफी समय से या कहें साल से भी ज्यादा समय से दोनों पैर के तलवों में corn थे व उल्टे हाथ में भी एक corn था। हमने बच्ची से पूछा इसमें कुछ परेशानी है।
उसने कहा इसमें दर्द होता है जब चलती हो तब दर्द होता है जो हाथ में corn है उसमें कोई दर्द नहीं होता।
हमने बच्ची के पिता से उसका स्वभाव जानने की कोशिश की तो पिता ने बताया कि यह लड़की बहुत चुलबुली
Vivacious
है अपनी सेहत के प्रति बहुत सेंसिटिव है
Anxiety Health about
Precocity
फल बहुत खुश होकर खाती है कपड़े अपनी पसंद के पहनती है Foppish
हमेशा बन ठन के रहना पसंद करती है।
अगर कोई इसे कुछ कह दे तो लड़ने को तैयार हो जाती है Quarrelsome, disturbed when
मौका लग जाए तो एक आद रसीद भी कर देती है अर्थात मार भी देती है
Striking
हमेशा अपनी बात ऊपर रखती है
Dictatorial
अपनी बात ही सही दूसरो की गलत।
Positiveness
इस बच्ची को Nux Vomica 30 दी गई, 1 महीने मे सभी कार्न ठीक हो गए।
You r great sir
ReplyDeleteVare good 👍
ReplyDelete🙏🏻🙏🏻
ReplyDelete👏
ReplyDelete🙏👏👍👌
ReplyDelete