Blog Archive

Sunday, September 24, 2023

Cocculus Ind Case of Supraorbital neuralgia

A pt of age 53 years suffering fom Supraorbital neuralgia Rt side for
2-3 years
रोगी कहता है कि खाना खाते समय दाई आंख से पानी आता है, ऑफिस से आने के बाद थकान हुई रहती है ऐसा मन करता है कि कोई बात ना करें कोई परेशान ना करें 
Talk indisposed to 

पानी से धोने पर करंट सा लगता है दाई आंख के ऊपर ऐसा महसूस होता है जैसे कुछ सूजन सी आ गई है एसी में लेटना मुझसे बर्दाश्त नहीं होता लेकिन बिना पंखे के मैं नहीं सो पाता हूं सर्दियों में भी पंखा चला कर ही सोता हूं ।

मुझे लगता है यह दर्द तब बढ़ता है जब pollution and uv index  high होती है
Theorizing
उनकी पत्नी ने बताया की यह अपने काम के लिए बहुत ज्यादा जिम्मेदारी से काम को लेते हैं। 
Responsibility taking too seriously
ऑफिस जाने का समय बिल्कुल फिक्स है और यदि कभी एक मिनट का देरी भी हो जाए तो यह बहुत झल्ला जाते है 
Intolerance of interrupted 
Delirium angry 
यदि काम के समय इन्हें फोन करो तो भी यह झल्ला जाते हैं 
Anger interruption from
चाहते काम के दौरान में जरा भी परेशान नही किया जाए।
Disturbed averse to being 

इनको Cocculus Indica 30 दिया गया



दो महीने तक राहत रही परंतु दर्द फिर बढ़ना शुरू हो गया दो-तीन दिन से बढ़ता हुआ महसूस हो रहा था तब इसी दवा को 200 में दिया गया जिससे कि वह पूर्णता ठीक हो गए और आज लगभग 1 साल से भी ऊपर हो चुका है वे बिल्कुल स्वस्थ है

Sunday, September 17, 2023

Lachesis Case of Candida Balanitis

एक 47 वर्षीय पुरुष रोगी का है जिसके जननांग के अग्रभाग (glans penis) में कुछ उद्भेद (eruption) हो गई है Candida Balanitis जो पिछले 4 वर्ष से हैं जिसके लिए उसने बहुत सारे डॉक्टर को दिखाया है परंतु उनसे उसे कोई लाभ नहीं मिला, केवल एक Topical ointment , जिसमें antifungal antibiotic and steroid दवाओं का मिश्रण है उसको लगाने से उसे राहत रहती है इसके अतिरिक्त अन्य ointment से कोई आराम नहीं मिलता है इससे आराम मिलता है किंतु फिर भी ग्लांस पेनिस पर थोड़ा-थोड़ा पानी जैसा स्राव आता रहता है।
रोगी ने बताया कि वह ट्यूब लगाता रहता है तो कुछ आराम रहता है अगर लगाना बंद कर दे तो प्रभावित हिस्से पर लाली और कुछ पपड़ी सी जम जाती है।
इसके लिए वह काफी एलोपैथिक आयुर्वेदिक और यहां तक की होम्योपैथिक डॉक्टरों से भी इलाज करवा चुका है परंतु स्थिति जस की तस है।
जब यह मेरे पास आया तो यह अपने एक मित्र के साथ आया था जो इसे मेरे पास लाया है
इतने आते ही बड़ी boldly मुझे सारी बातें स्पष्ट रूप से बताई, साधारणतया लोग इस तरह की परेशानी को सबके सामने बताने से बचते हैं परंतु इस ने स्पष्ट रूप से उनके सामने ही मुझे सारी बात बता दी
और यह भी बताया कि डॉ साहब मेरे खेत में गंदा पानी भर जाता है उस गंदे  पानी मे काम करने के कारण मेरी पत्नी को जननांग में इंफेक्शन हो गया और उससे यह इंफेक्शन मुझे हो गया है।
Delusion wrong he has suffered 
मैंने इसके लिए बहुत इलाज करवाया पर ठीक नहीं हुआ 
Delusion injury is being injured 
अब इसके लिए मैं और मेरी पत्नी दोनों ही इस tube का प्रयोग करते हैं और बस काम चल रहा है बात करते समय ऐसा लगा जैसे वह बहुत हल्केपन में चीजों को ले रहा है 
Frivolous behaviour 
क्योंकि वह बात करते समय हंसते हुए बहुत confidence के साथ बोल रहा था। 
Dictatorial 
जैसे वो मुझे बता रहा हो कि बहुत बड़े-बड़े डॉक्टर उसे ठीक नहीं कर पाए तो यह संदेह हो कि मैं उसे ठीक कर पाऊंगा।
(Doubtful skeptical)

Lachesis 30 was given

Ointment was stopped on first day of my medicine 
There was some withdrawal symptoms in first week
And from second week he is absolutely well.

Sunday, September 10, 2023

Cantharis: Case Of Laryngitis


एक Case 41 साल की एक महिला Laryngitis से पीड़ित होने के कारण कुछ दिनों से मेरा इलाज में थीं। उन्हे खांसी थी जो प्रतिदिन शाम 6 बजे बढ़ जाती थी। मैंने कुछ दवाएँ आज़माईं लेकिन सफलता नहीं मिली, 
खांसी इतनी ज़्यादा थी कि उन्होंने एलोपैथी का सहारा लेना शुरू कर दिया। 
इससे भी उसे राहत नहीं मिली। 
वे फिर मेरे पास आई. 

Pt- यह पूरे दिन रहता है लेकिन शाम को बढ़ जाता है। मैं इससे बोर हो गई हूं क्योंकि इसने मुझे मेरे कमरे तक ही सीमित कर दिया है।' 
मुझे हर वक्त अपने कमरे में रहना पड़ता है. जैसे ही मैं कमरे से बाहर निकलने की कोशिश करती हूं, यह और बढ़ जाती है। 
 इसलिए मैं इससे चिड रही हूं। गुस्सा आता रहता है कि सारा काम पडा है मै कर नही पा रही हूॅ ,करू कैसे बाहर निकल पाऊ तो कुछ करू। किसी भी दवा से कोई फायदा नही हो रहा है।
निम्नलिखित रुब्रिस पर कैंथरिस 30 ,दिया गया
 Ennui
 Anger, pains about
 Irritability, pain from 
 Del. seized as if 
 Business talks of

इसने बेहतरीन काम किया। सबसे पहले उनकी मानसिक अवस्था मे बदलाव आया, खांसी के साथ भी  चिडचिडापन कम महसूस हुआ और अब वे अपने कार्य भी सामान्यतः कर पाई। और फिर उनकी खाॅसी को दो तीन दिन मे ही ठीक कर दिया।

Sunday, September 3, 2023

Chammomilla Complicated case of typhoid fever


18 नवंबर 22 को मेरे मित्र जो स्वयं होम्योपैथ हैं,  के सुपुत्र को पेट में दर्द हो रहा था , उन्होंने उसको दवाई बता दी पेट में आराम  हुआ  लेकिन 99 टेंपरेचर बन गया  कुछ और दवाइयां दी गई लेकिन टेंपरेचर रात तक  104 पर पहुंच गया  उन्होंने
अपने कुछ मित्रों से सलाह मशवरा कर कर 3 दिन तक कुछ कुछ होम्योपैथिक  दवाई दी परन्तु कोई विशेष लाभ नहीं मिला और tempreture नीचे नहीं आ रहा था।

तब उन्होंने अपने एलोपैथिक डॉ मित्र से बात की उन्होंने एंटीबायोटिक और पैरासिटामोल 650 तीन दिन तक दिलवाई लेकिन temprature 103 - 104 रहा 
टायफाइड पोसिटिव आ गया 
डॉ ने एंटीबायोटिक की dosage double कर दी फिर तीन दिन खाने के बाद भी टेम्प्रेचर 103 आ रहा था
रोगी fedup और irritable भी हो.गया 
फिर allopathic में दूसरे डॉ को consult किया, उन्होंने antibiotic change करके  तीन दिन के लिए आगे बड़ा दिया।
तीन दिन बाद भी टेम्प्रेचर  रात में 103 -104 ही हो जाता था ।
डॉ साहब ने एक नयी एंटीबायोटिक व् स्टीरोइड देने की सलहा दी घर में सब परेशान हो रहे थे 
फिर उन्होंने हम से बात कर होम्योपैथिक चिकित्सा  देने का निर्णय लिया 

हमने उन्हें कहा इसको जब टेम्प्रेचर हो तब मेरे पास आ जाना 
28 /11/22 को रात 8 बजे हमारे पास पहुंचे

 हमने रोगी से बात करके वीडियो बनाया, जो हमारे फेसबुक पेज पर उपस्थितहै आप भी नीचे दिए लिंक को open करके देख सकते हैः
मुख्य रूप से रोगी युवक परेशान हो रहा था क्योंकि काफी दिन से बुखार चल रहा है और उसे परहेज का भी खाना खाना पड़ रहा है इस वजह से उसकी चिडचिडापन बढ़ता जा रही है,
कोई बात उससे बार-बार कहीं जाती है या पूछी जाती है उससे उसे गुस्सा आने लगता है और गुस्से में चीख पड़ता है।
इसके बावजूद भी चिड़चिड़ाहट कम नहीं होती और बनी रहती है रात में नींद भी नहीं आती है और इस कारण पूरी रात बिस्तर पर करवटें बदलता रहता है यदि उसके माता-पिता उससे कुछ कहें तो वह उसे पसंद नहीं आ रहा है अब मैं तो लाड प्यार दुलार में पूछती है बेटा क्या खाएगा fruit खाएगा, क्या लाऊं परंतु यह बात उसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं हो रही है और वह गुस्सा करने लगता है।
वह चाहता है कि उसका बुखार अब बिल्कुल ठीक हो जाए।

निम्नलिखित रुब्रिक 

Anger pains about
Irritability pain during
Shrieking pains with the
Restlessness night
Restlessness heat during
Restlessness tossing about in bed
Carefulness
Carried desire to be
Caressed aversion to being
Anger, being approached by a person

के आधार पर Chammomilla 30 दी गई जिसके बाद बुखार 98.9 से अधिक नही हुआ और रात मे ठीक से सो भी सका। और  मात्र दो दिन मे बिल्कुल स्वस्थ हो गया।

https://fb.watch/lrjhAQZMgR/?mibextid=ZbWKwL

Friday, September 1, 2023

Nux Vomica Corns Case of little girl cured with NUX VOMICA

एक 7 वर्ष की बच्ची जिसको काफी समय से या कहें साल से भी ज्यादा समय से दोनों पैर के तलवों में corn थे व उल्टे हाथ में भी एक corn था। हमने बच्ची से पूछा इसमें कुछ परेशानी है।
उसने कहा इसमें दर्द होता है जब चलती हो तब दर्द होता है जो हाथ में corn है उसमें कोई दर्द नहीं होता।
हमने बच्ची के पिता से उसका स्वभाव जानने की कोशिश की तो पिता ने बताया कि यह लड़की बहुत चुलबुली
Vivacious

 है अपनी सेहत के प्रति बहुत सेंसिटिव है 

Anxiety Health about 

Precocity

फल बहुत खुश होकर खाती है कपड़े अपनी पसंद के पहनती है  Foppish 

हमेशा बन ठन के रहना पसंद करती है।

अगर कोई इसे कुछ कह दे तो लड़ने को तैयार हो जाती है  Quarrelsome, disturbed when

मौका लग जाए तो एक आद रसीद भी कर देती है अर्थात मार भी देती है 

Striking


हमेशा अपनी बात ऊपर रखती है 

Dictatorial

अपनी बात ही सही दूसरो की गलत।
Positiveness
इस बच्ची को Nux Vomica 30 दी गई, 1 महीने मे सभी कार्न ठीक हो गए। 

Tuesday, August 29, 2023

China Officinalis : Case of Cough and common cold

एक 13 वर्षी है बच्चा जिसको दो-तीन दिन से खांसी व जुकाम की समस्या थी। वह कहता है की मैं बहुत परेशान हो गया हूं इस खांसी जुकाम के चक्कर में एक काम जो मैडम मे करने को दिया है वो चार-पांच दिन से करने की कोशिश कर रहा हूं पर हो नहीं पा रहा है बार-बार खांसी हो जाती है या नाक बंद हो जाती है उसके चक्कर में उठना पड़त है। एक मेरा छोटा भाई है उसने तंग कर रखा है जरा मै पढने बैठता हूॅ कभी मेरा कुछ सामान बिगाड देता है कभी पैन उठाकर भाग जाता है लगता है मेरी किस्मत ही खराब  है।

निम्नलिखित रूब्रिक समझकर 
Del.persecuted he is
Del. tormented he is
Del. work, hndered at 
Unfortunate feels

China 30 दी  जिससे उसे तुरंत आराम दिया खाॅसी तुरंत ठीक हो गई  व जुकाम अगले दिन तक रहा पर नाक बंद होने की बजाय बह रही थी।

Sunday, August 27, 2023

Carcinocinum:: Case of Photodermatitis



एक 62 वर्षीय महिला जो कि बैंक से रिटायर्ड है उनके फोटोडर्मेटाइटिस या सनबर्न हो गया था जो कि हाथों और माथे पर है , जो कि उन्हें लगभग 1 वर्ष से था पिछले वर्ष सर्दियों में जब उन्हें परेशानी हुई तब उन्होंने कुछ एलोपैथिक स्किन स्पेशलिस्ट को दिखाया था जिससे उन्हें राहत हो गई थी और यह राहत चलती रही किंतु इस वर्ष पुनः सर्दियों मे उनकी समस्या बढ़ गई है और पिछले 15 दिन से तो बहुत ही ज्यादा हो गई है जिसमें हर समय बहुत अधिक खुजली होती रहती है ।
देखने में वे उदास और परेशान की नजर आ रही थी 
Sadness, anxious

मैंने उनसे पूछा कि आप इतनी उदास क्यों हो तो उन्होंने बताया कि मुझे ऐसा लग रहा है कि यह बीमारी पता नहीं ठीक होगी या नहीं 
Sadness disease about
Doubtful recovery of 

क्योंकि अब जो दवाइयां मैं खा रही हूं उनसे मुझे कोई आराम नहीं हो रहा कहीं ऐसा तो नहीं होगा की यह दवाइयां जीवन भर खानी पड़ेगी 
Fear, everything constant of
और यह बीमारी कभी ठीक ही ना होगी।
Fear, recover, he will not
इसके कारण अब मुझे दिन में बाहर निकलना कठिन हो गया है यदि धूप के समय पर बाहर निकलती हूं तो बहुत अधिक जलन और खुजली होने लगती है इस कारण अब मैंने दिन में बाहर निकलना ही बंद कर दिया है 
Yielding disposition 
केवल आज आपको दिखाने के कारण ही दिन में निकल कर आई हूं।
मैंने पूछा इसके अलावा और कोई चिंता फिकर तो नहीं रहती?
तो उन्होंने बताया कि मेरी एक बेटी है जिसका अभी विवाह नहीं हो पाया है उसको कुछ समस्या है जिसको लेकर मुझे उसकी चिंता बनी रहती है।
Anxiety children about his

इनको Carcinocin 30 दी गई जिसने इन्हे त्वरित लाभ दिया और 2 ही महीने के इलाज मे इनकी त्वचा बिल्कुल सामान्य हो गई।

Sunday, August 20, 2023

Opium: Case of Complications after Typhoid fever


एक 45 वर्ष की महिला जोकि एक गरीब महिला है, लोगो के घरों मे सफाई आदि का कार्य करती है।
पौष्टिक भोजन की अनुपलब्धता के कारण एनीमिया की स्थिति मे है।
वह हमारे पास अपने बेटे को दिखाने आती रहती है।
एक दिन वे आई और बोली मुझे अपनी दवा लेनी है।
मेरे पेट मे दर्द है, जो दाँयी ओर पसलियों के नीचे (Right hypochondriac region) के हिस्से मे व बिल्कुल बीच मे (epigastric region) दर्द है, जो पीछे पीठ मे को निकलता है।
मुझे टायफाइड बुखार हो गया था, तबीयत ज्यादा ही खराब थी तो अस्पताल मे भर्ती रही 5 दिन, बुखार तो ठीक हो गया था पर पेट की दिक्कत मे मुझे आराम नही आ रहा, 5 दफा टेस्ट करवा चुके, कल फिर डा. के पास गई थी फिर टेस्ट बता दिया।
कुछ खाते ही बेचैनी बढ़ जाती है पेट फटने को तैयार हो जाता है।
अब तो गुस्से मे मैने परहेज बंद कर दिया है, मरना ही तो है।
जिस बेटे को आपके पास लाती हूं उसी ने कहा कि आपको दिखा लूं, इसलिए आपके पास आई हूँ । 

उपरोक्त स्थिति को समझते हुए निम्नलिखित रुब्रिक के आधार पर 
Fear, extravagance of
Anger, pains about
Temerity
Death contempt of
Groping, as if in the dark

ओपियम 30  दी गई जिससे वे ठीक हो गई। पंद्रह दिन बाद पुनः आई कि पेट साफ नही हो रहा है कुछ दिन की दवा और दी गई जिससे वे पूर्णतया स्वस्थ हो गई। 

Sunday, August 13, 2023

Sulphur Case

आज जो केस हम आपके साथ शेयर करने वाले हैं वह एक वृद्ध पुरुष का है जिनकी आयु 85 वर्ष है उनको पिछले काफी समय से प्रतिदिन 4-6 loose motion हो रहे हैं जिसके लिए उन्होंने एलोपैथिक दवाइयां भी ली परंतु उनसे कोई विशेष लाभ नहीं मिला बहुत अधिक weakness हो गई है, इसके अतिरिक्त उन्हें खाॅसी का धस्का भी हो जाता है और sneezing होने की बहुत समस्या बन जाती है।
इनको 2005 में BYPASS HEART SURGERY हो चुकी है और तभी से यह दवाइयां निरंतर ले रहे हैं 2 वर्ष पूर्व इनको brain stroke हो गया था, जिसके लिए भी दवाएं निरंतर ले रहे हैं ।
इनको भोजन करने में भी बहुत समस्या आती है बहुत समय लगता है खाने को निगलने में और अब क्योंकि बहुत अधिक कमजोरी हो गई है तो यह और भी कष्टकारी हो चुका है।
रात में नींद भी नहीं आती है।
उन्होंने मुझे बताया कि मैं रोजाना मंदिर जाता था walk भी करता था किंतु अब जब से loose motion होने लगे हैं बहुत अधिक weakness आ गई है, जिसके कारण मैं अब घर से बाहर भी नहीं निकल पा रहा हूं।
Del. Thin is getting 
मैंने उससे पूछा आपका स्वभाव कैसा हो रहा है?
तो उन्होंने बोला डा. साहब मैं 20 साल पहले रिटायर हो गया था और मुझे पेंशन मिल रही है मुझे कोई दिक्कत नहीं है और मेरा स्वभाव तो ऐसा है कि अगर अब भी कोई मुझसे कुछ मांगने आ जाए तो मैं उसे सारे पैसे दे देता हूं, 
Benevolence 
Generous
मेरे पास जो पैसा होता है, मैं सब दे देता हूं 
Boaster
मुझे कोई परवाह नहीं
Egotism
 मेरी जिंदगी बढ़िया कट रही है, कोई समस्या नहीं है, पेंशन आ रही है। 
Del. Wealth imagination of 
मै चीजो को ज्यादा सीरियसली नही लेता 
Frivolous behaviour बस भगवान का नाम लेता रहता  हूॅ।
Religious affections, too occupied with religion

उनको  Sulphur 30 दी गई जिसने उन्हे स्वस्थ कर दिया।

Sunday, August 6, 2023

Sulphur Case of IBS


एक 24 वर्षीय युवक जिसको IBS की समस्या है यह है जब हमारे पास आया तो इसका पेट बहुत फूला हुआ था डकारों से भी पेट के फूलने में कोई आराम नहीं हो रहा है ठंड ठंड सी लगती महसूस हो रही है और कमजोरी भी महसूस कर रहा है।
कभी-कब्ज हो जाता है और कभी दस्त हो जाते हैं भूख लगनी बिल्कुल बंद हो गई है नींद ऐसी आ रही है कि बार-बार खुल जाती है और सपने बहुत दिखाई दे रहे हैं
Delusion injury is being injured
रोगी कहता है कि
और कोई बीमारी हो जाए तो मैं ध्यान नहीं देता 
Boaster
किंतु यदि पेट गड़बड़ हो जाता है सारा ध्यान इसी में ही पड़ा रहता है वीकनेस भी महसूस हो रही है और घबराहट हो रही है।
Embarrassed ailments after
 मैं तुरंत आपके पास आ गया हूं
Alert
सिम्टम्स में थोड़ा सा भी आराम पड़ जाए तो मैं कॉन्फिडेंट हो जाता हूं और जल्दी ही ठीक हो जाता हूॅ

डकार ऐसी आती है कि जैसे अंदर कुछ सड़ रहा हो और भारी चीज जैसे पनीर छोले आदि खाने से समस्या हो जाती है


यह रोगी पहले भी हमसे दवा ले चुका है
ये ऐसी ही स्थिति मे आता है और ठीक हो जाने पर इलाज बंद कर देता है।
Shrieking alternating Indifference


पर अब जो दवा इसके मिली इससे रोगी को दीर्घकालिक आराम मिला और अभी तक पुनरावृति नही हुई। 

उसको पिछली बार Sulphur 30 दी गई।
और इस बार भी लक्षण वही है इसीलिए Sulphur 200

Featured Post

Case of Eczema

आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ  है उन्होने अपने चित्र के स...