एक 47 वर्षीय पुरुष रोगी का है जिसके जननांग के अग्रभाग (glans penis) में कुछ उद्भेद (eruption) हो गई है Candida Balanitis जो पिछले 4 वर्ष से हैं जिसके लिए उसने बहुत सारे डॉक्टर को दिखाया है परंतु उनसे उसे कोई लाभ नहीं मिला, केवल एक Topical ointment , जिसमें antifungal antibiotic and steroid दवाओं का मिश्रण है उसको लगाने से उसे राहत रहती है इसके अतिरिक्त अन्य ointment से कोई आराम नहीं मिलता है इससे आराम मिलता है किंतु फिर भी ग्लांस पेनिस पर थोड़ा-थोड़ा पानी जैसा स्राव आता रहता है।
रोगी ने बताया कि वह ट्यूब लगाता रहता है तो कुछ आराम रहता है अगर लगाना बंद कर दे तो प्रभावित हिस्से पर लाली और कुछ पपड़ी सी जम जाती है।
इसके लिए वह काफी एलोपैथिक आयुर्वेदिक और यहां तक की होम्योपैथिक डॉक्टरों से भी इलाज करवा चुका है परंतु स्थिति जस की तस है।
जब यह मेरे पास आया तो यह अपने एक मित्र के साथ आया था जो इसे मेरे पास लाया है
इतने आते ही बड़ी boldly मुझे सारी बातें स्पष्ट रूप से बताई, साधारणतया लोग इस तरह की परेशानी को सबके सामने बताने से बचते हैं परंतु इस ने स्पष्ट रूप से उनके सामने ही मुझे सारी बात बता दी
और यह भी बताया कि डॉ साहब मेरे खेत में गंदा पानी भर जाता है उस गंदे पानी मे काम करने के कारण मेरी पत्नी को जननांग में इंफेक्शन हो गया और उससे यह इंफेक्शन मुझे हो गया है।
Delusion wrong he has suffered
मैंने इसके लिए बहुत इलाज करवाया पर ठीक नहीं हुआ
Delusion injury is being injured
अब इसके लिए मैं और मेरी पत्नी दोनों ही इस tube का प्रयोग करते हैं और बस काम चल रहा है बात करते समय ऐसा लगा जैसे वह बहुत हल्केपन में चीजों को ले रहा है
Frivolous behaviour
क्योंकि वह बात करते समय हंसते हुए बहुत confidence के साथ बोल रहा था।
Dictatorial
जैसे वो मुझे बता रहा हो कि बहुत बड़े-बड़े डॉक्टर उसे ठीक नहीं कर पाए तो यह संदेह हो कि मैं उसे ठीक कर पाऊंगा।
(Doubtful skeptical)
Lachesis 30 was given
Ointment was stopped on first day of my medicine
There was some withdrawal symptoms in first week
And from second week he is absolutely well.