उन्होंने मुझे बताया की सांस लेने में परेशानी हो रही है चलने फिरने में सांस फूल रहा है और बहुत कमजोरी महसूस हो रही है ऐसा लग रहा है जैसे गले में कुछ अड रहा हो। रात मे सोते हुए नीद खुल जाती है फिर उठकर कर बैठना पडता है, काफी देर जागे रहने के बाद बैठे बैठे पीछे कई ओर टेक लगाकर सोई हू।
मेरा मन इसी में ही पड़ा है यही दिमाग में घूम रहा है की क्या हुआ जिसके कारण मुझे यह तकलीफ हुई है और अपनी तरफ से कुछ-कुछ करके कभी विक्स लगाकर, कभी कुछ खाकर देखती हूं, कभी अज्वाइन का पानी उबालकर लिया जिससे कि इसमें कुछ आराम हो जाए पर इसमे कोई आराम नहीं मिल रहा है।
निम्नलिखित रूब्रिक समझकर
Anxiety condition about her (Murphy Repertory)
Brooding corner, brooding or moping in a
Gambling passion for
हमने Spongia tosta 30 दी जिसने बहुत त्वरित लाभ दिया।
No comments:
Post a Comment
To comment become a member of this blog