Blog Archive

Thursday, March 7, 2024

Spongia tosta: Case of Lower Respiratory Tract Infection

एक 74 वर्ष की महिला को सांस लेने में कुछ समस्या थी रात भर वे सो ना सकी थी और सांस फूल रहा था।
उन्होंने मुझे बताया की सांस लेने में परेशानी हो रही है चलने फिरने में सांस फूल रहा है और बहुत कमजोरी महसूस हो रही है ऐसा लग रहा है जैसे गले में कुछ अड रहा हो। रात मे सोते हुए नीद खुल जाती है फिर उठकर कर बैठना पडता है, काफी देर जागे रहने के बाद बैठे बैठे पीछे कई ओर टेक लगाकर सोई हू। 
मेरा मन इसी में ही पड़ा है यही दिमाग में घूम रहा है की क्या हुआ जिसके कारण मुझे यह तकलीफ हुई है और अपनी तरफ से कुछ-कुछ करके कभी विक्स लगाकर, कभी कुछ खाकर देखती हूं, कभी अज्वाइन का पानी उबालकर लिया जिससे कि इसमें कुछ आराम हो जाए पर इसमे कोई आराम नहीं मिल रहा है।
निम्नलिखित रूब्रिक समझकर 
Anxiety condition about her (Murphy Repertory)
Brooding corner, brooding or moping in a
Gambling passion for 

हमने Spongia tosta 30 दी जिसने बहुत त्वरित लाभ दिया।

Wednesday, March 6, 2024

Phosphorus Case of Enteric fever

एक 72 वर्ष के पुरुष रोगी जो स्वयं एक पशुचिकित्सक हैं व  होम्योपैथी से ही पशुओं का उपचार करते हैं, वे बहुत ही प्रसिद्ध चिकित्सक हैं। वे मुझसे बहुत स्नेह रखते हैं और स्वयं के लिए दवा की आवश्यकता होने पर मुझसे ही दवा लेते है।
उनको पिछली रात से dysentery (loose motions हो रहे हैं जिनमें आंव भी जा रही है) है, और ज्वर (fever) भी है। 
उनकी पत्नी ने बताया कि वे रात मे काफी बार washroom गए है और कूल (moan) भी रहे थे, किंतु क्योंकि वे स्वयं भी ज्वर से पीड़ित थी तो उठकर देख न सकी। सुबह जब उन्होंने डॉ साहब से पूछा कि कि आपको क्या हो रहा है तो डॉक्टर साहब ने कहा पूछ क्या रही हो स्वयं आकर देख लो।
मैने निम्नलिखित लक्षण समझकर
Moaning sleep during fever during
Demand is limited to little attention (Dr M.L.Sehgal)

बैलाडोना 30 लेने के लिए कहा किंतु शाम तक कोई राहत नही हुई तो मैने उन्हे क्लीनिक पर आने के लिए कहा।

जब वे मेरे क्लिनिक/निवास पर आए तो शिष्टाचार वश मैने पूछा कैसे हाल हैं
उन्होंने उत्तर दिया कि अभी तक तो बहुत बढ़िया थे पर अब हालात खराब है। Dysentery भी है और कमजोरी भी आ रही है । जब भी मै बीमार होता हूं मैं अपनी मां को बहुत याद करता हूं। मैने पूछा क्यों तो उन्होंने अपनी माता जी के बारे मे कुछ बातें बताई जो आवश्यकता से अधिक विस्तार से बताई । 
इन सभी बातों से पूर्व ही मै उनहे बैलाडोना 200 दे चुका था अतः मैने उन्हे सुबह तक इन्तजार करने के लिए कहा और निम्नलिखित लक्षण समझकर 

Well feel very sick before falling
Delusion, injury is being injured
Clinging children in, mother child clings to the
Communicative

Phosphorus 30 रखने के लिए दे दी कि यदि रात मे भी dysenentry की समस्या बनी रहे या ज्वर अधिक तेज हो तो ले सकें।
परन्तु उन्होंने सुबह तक इन्तजार किया
Patience
यह भी  फास्फोरस का ही लक्षण है और सुबह तक भी जब कोई राहत न मिली तब इस दवा को लिया। जिससे तुरंत उन्हें अच्छा फील होना शुरू हो गया और dysentry भी रुक गई । परन्तु कमजोरी काफी लग रही थी। ज्वर भी 102 तक रहा , हमने अगले दिन तक इन्तजार करने का निर्णय किया।
अगले दिन सवेरे बुखार पहले से कम था व हमने उनसे पूछा कि अभी भी माता जी को याद करते हैं तो उन्होंने कहा नही, उन्होंने  यह भी बताया  कि उन्हे ऐसा लग रहा था कि जैसे dysentry से उनके प्राण ही छूट जाएंगे ।
Delusion, die he was about to 
यह लक्षण भी फास्फोरस के चयन को पुष्ट करता है परन्तु मानसिक लक्षण जिनपर दवा चुनी गई थी वे थोडा बेहतर थे इसलिए हमने wait करना ही उचित समझा परंतु दोपहर बाद ज्वर फिर लगभग 101.8 हो गया तब हमने फास्फोरस 200 देने का निश्चय किया और अगले दिन ज्वर पूरे दिन 99 के आसपास रहा और अब वीकनेस भी काफी कम थी, पिछले तीन दिनों के बाद आज उन्होंने अपने पेशेंट भी देखे। अतः हमने wait किया । पांचवें दिन वे बिल्कुल स्वस्थ हो गये।

Tuesday, March 5, 2024

Hyoscyamus niger: Case of Diarrhoea

एक 17 वर्षीय युवक जिसको 10-15  दिन पूर्व से डायरिया की समस्या थी
जिसके लिए उसने एलोपैथिक दवाइयां ली।
जिससे उसको सिर दर्द और बुखार जैसी हरारत महसूस हो रही थी 
Delusion injured is being
अब इसके लिए उसने एलोपैथिक दवाइयां ली किंतु उनसे पेट में दर्द और उल्टियां होने लगी।
Delusion. Poisoned has been
युवक के माथे पर बल पड़े हुए थे 
Frown disposed to 
उसे चिंता हो रही है कि ये क्या हो रहा है एक समस्या के लिए दवाई लेता हूं तो दूसरी समस्या खड़ी हो जाती है
Anxiety as if pursued
और वह कुछ घबराया हुआ सा नजर आ रहा था 
Embarrassed ailment from 
उसे लग रहा है की इन उल्टियों के कारण उसके शरीर से जान ही निकल गई है। 
Torpor
और अब सिर दर्द और हरारत भी लगातार ही बनी हुई है।
Fear, everything constant of

उसको Hyoscyamus 30 दी गई 
उससे 4 दिन मे उसको काफी आराम मिला अब सिरदर्द सुबह उठने पर ही होता है और ,stool भी 3-4 बार हो रहा है परंतु अब formed है, उल्टियां व पेट दर्द अब नही है।

एक सप्ताह मे वह पूर्ण स्वस्थ हो गया।

Featured Post

Case of Eczema

आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ  है उन्होने अपने चित्र के स...