आज जो केस मैं आपके सामने प्रस्तुत कर रहा हूं वह एक 14 वर्षीय बालिका का केस है जिसको कुछ माह से menses हर 8 दिन में वापस आ जाते हैं पहली बार के बंद नहीं होते दूसरी बार के चालू
उन्होंने इसके लिए काफी डॉक्टरों को दिखाया उसके बावजूद थोड़ा बहुत ही आराम होता था परंतु बच्ची ठीक नहीं हो पाई. अभी भी वे किसी अन्य होम्योपैथिक चिकित्सक से उपचार कर रहे थे । पर स्थिति जस की तस बनी हुई है।
मेरे पास आए तो वह अपने पिता के साथ आई और कुर्सी पर बैठ गई उसके चेहरे पर थोड़ी झिझक थी ऐसा लग रहा था जैसे उसके अंदर सामना करने की हिम्मत नहीं हो।
Timidity bashful
मैंने बच्ची से पूछा बेटा आपको क्या परेशानी है किसने बताया कि जब पीरियड होता है तो बहुत दर्द होता है इतना दर्द होता है कि मैं रोती हूं फिर मम्मी कोई पेन किलर देती हैं उससे कुछ आराम मिलता है।
Weeping pains with
जिस समय दर्द रहता है उस समय आपका मन क्या करता है
बच्ची ने बताया उस समय मेरा मन यह करता है के मम्मी या पापा मेरे पास बैठ जाए और सुबह थोड़ा सा प्यार दुलार करें।
Caressed desire to be
उससे मुझे थोड़ा अच्छा लगता है मन करता है कि मम्मी मेरे पास ही रहे।
Company desire for, children in
Q- बेटा यदि मम्मी को किसी काम के लिए जाना हो तब?
बच्चे ने बताया कि कोई बात नहीं अभी काम है तो चली जाए लेकिन भी जैसे ही उन्हें समय मिले वह मेरे पास आकर ही बैठ जाएं।
Yielding disposition
बताते समय बच्चे बोलते बोलते अपना सिर हिला कर जवाब दे रही थी।
उस जी को Pulsatilla 30 देकर 15 दिन की दवा दे दी गई।
15 दिन बाद तो उसको बहुत आराम था उसको पीरियड होना अब रुक गया था।
15 दिन की दवा फिर दी गई उस बीच में उसे कोई पीरियड नहीं हुआ और बच्ची बिल्कुल ठीक हो चुकी थी।
Excellent work
ReplyDelete