याददाश्त मे भी समस्या हो रही है दस वर्ष पूर्व की सभी बाते याद है पर नींद बाते याद नही रह पा रही है।
जिनके साथ वे हमारे पास आए थे उन्होंने बताया कि रोगी ने बहुत संघर्ष करके स्वयं को स्थापित किया है और एक बहुत अच्छे स्थान पर स्थापित है।
इसी बीच रोगी ने बताया कि मै बिल्कुल अंगूठा टेक हूं पर फिर भी काफी मामलो मे ऐसा हुआ कि हम जो पक्ष लेकर चलते और केस पर काम करते उसपर उच्च प्रतिष्ठित सभी वकील असहमत रहते और उसके बावजूद हम अपने केस मे विजयी होते चले गए। सब प्रभु की कृपा है।
रोगी ने बताया कि रोग के बावजूद भी मेरे सामान्य दिनचर्या मे मैने कोई अन्तर नही आने दिया है सुबह 4.30 बजे उठ जाता हू योग करता हू और 9 बजे आफिस पहुच जाता हू दोपहर बजे तक आफिस मे रहकर फिर घर जाकर लंच आदि लेकर आराम करता हूं। रात को 9 बजे सो जाता हू। मेरा सारा दिन व्यवस्थित है हर काम का समय निर्धारित है उस निश्चित समय पर ही करता हूं। घर मे बहू है वह मेरा बहुत ध्यान रखती है सही समय पर मेरे लिए भोजन व चाय आदि की व्यवस्था करवा देती है।
मुझे डाक्टर ने कहा है कि आप दिल्ली जाकर दिखा आओ पर गुरुजी ने (जो उनको हमारे पास लाए थे) बताया की उनकी माता जी को आपने ठीक कर दिया और इन्होने कहा कि आपको दिखा लू तो मै आपको दिखाने आया हू।
1 Boaster
2 Egotism speaking about themselves in company
3 Del, influence under powerful
4 Religious affecctions
4 Ardent
5 Fastidious
उन्हें Lachesis 30 दी गई जिससे उन्हें अगली सुबह तक ही दर्द खत्म हो गया । उन्होंने अगली सुबह फोन करके धन्यवाद दिया और बताया कि आज वे महीने भर बाद बिना छड़ी के चल पाए।
बाद मे अध्ययन के दौरान हमे दो रुब्रिक और मिले जो इस दवा का चयन किया जाना प्रमाणित करते है वे निम्नलिखित हैं।
Memory, weakness of, memory, for recent facts, in old people
Forgetful everything that had occurred for six years
Sir isk rubrics kese lie thoda btaiye toh help hogi hmari
ReplyDelete