Blog Archive

Wednesday, November 22, 2023

Merc Sol Case of mumps in 12 year old boy

हम केस में असफल क्यों और कैसे होते हैं?

12 साल के एक लड़के को बुखार है और गर्दन में सूजन है, जो मम्प्स के कारण है।

इसकी शुरुआत एक दिन पहले हुई, अगली सुबह वह अपने पिता के साथ मेरे क्लिनिक पर आया।

खाते-पीते समय दर्द होता था। 
हालाँकि वह इसके प्रति बहुत गम्भीर नही था।  उसके पिता ने बताया कि वह बच्चा सुस्त है, बिस्तर पर पड़ा है। यहां तक कि अगर उन्हें टीवी भी देखना होता है तो वह सोफे पर ही लेटकर देखता हैं। 
लड़का बहुत कम शब्दों में, अधिकतर एक या दो शब्दों में उत्तर दे रहा था।

 यह लड़का बचपन से ही मेरे क्लिनिक में आता है और अक्सर पल्सेटिला से ठीक हो जाता है। इसलिए पूर्वाग्रहग्रस्त मन से मैंने पल्सेटिला 30 निर्धारित की। 
लड़के ने मुझसे कहा कि उसे बोरियत भी महसूस हो रही है, मैं इससे चूक गया और अगले दो दिनों में हालत खराब हो गई तीसरे दिन जब वह दोबारा आये तो गले में सूजन बढ़ गयी थी। 

 अब मैं क्या करूं? 

मैने केस को पुनः समझने का प्रयास किया तो समझ आया कि चूक कहाॅ हुई है। 

 निम्नलिखित रूब्रिक के आधार पर 
1 Answers monosyllables in 
2 Bed desires to remain in 
3 Ennui 
4 Frivolous behaviour 
5 Dullness heat during 

 उसे Merc Sol 30 दी जिसने उसे अगले दो दिन मे स्वस्थ कर दिया। बुखार तो उसी दिन से नही आया और दो दिन मे सूजन भी 70% कम हो गई।
हमे अपनी गलती से ही सीखना होगा।

Monday, November 20, 2023

Pulsatilla Case of Irregular menstruation cured by Pulsatilla


आज जो केस मैं आपके सामने प्रस्तुत कर रहा हूं वह एक 14 वर्षीय बालिका का केस है जिसको कुछ माह से menses हर 8 दिन में वापस आ जाते हैं पहली बार के बंद नहीं होते दूसरी बार के चालू
उन्होंने इसके लिए काफी डॉक्टरों को दिखाया उसके बावजूद थोड़ा बहुत ही आराम होता था परंतु बच्ची ठीक नहीं हो पाई. अभी भी वे किसी अन्य होम्योपैथिक चिकित्सक से उपचार कर रहे थे । पर स्थिति जस की तस बनी हुई है।
मेरे पास आए तो वह अपने पिता के साथ आई और कुर्सी पर बैठ गई उसके चेहरे पर थोड़ी झिझक थी ऐसा लग रहा था जैसे उसके अंदर सामना करने की हिम्मत नहीं हो।
Timidity bashful
मैंने बच्ची से पूछा बेटा आपको क्या परेशानी है किसने बताया कि जब पीरियड होता है तो बहुत दर्द होता है इतना दर्द होता है कि मैं रोती हूं फिर मम्मी कोई पेन किलर देती हैं उससे कुछ आराम मिलता है।
Weeping pains with
जिस समय दर्द रहता है उस समय आपका मन क्या करता है
बच्ची ने बताया उस समय मेरा मन यह करता है के मम्मी या पापा मेरे पास बैठ जाए और सुबह थोड़ा सा प्यार दुलार करें।
Caressed desire to be 
उससे मुझे थोड़ा अच्छा लगता है मन करता है कि मम्मी मेरे पास ही रहे।
Company desire for, children in

Q- बेटा यदि मम्मी को किसी काम के लिए जाना हो तब?

बच्चे ने बताया कि कोई बात नहीं अभी काम है तो चली जाए लेकिन भी जैसे ही उन्हें समय मिले वह मेरे पास आकर ही बैठ जाएं।
Yielding disposition 

बताते समय बच्चे बोलते बोलते अपना सिर हिला कर जवाब दे रही थी।
उस जी को Pulsatilla 30 देकर 15 दिन की दवा दे दी गई।

15 दिन बाद तो उसको बहुत आराम था उसको पीरियड होना अब रुक गया था।
15 दिन की दवा फिर दी गई उस बीच में उसे कोई पीरियड नहीं हुआ और बच्ची बिल्कुल ठीक हो चुकी थी।

Tuesday, November 14, 2023

Hyoscyamus case of diarrhoea

एक 44 वर्षीय पुरुष रोगी जिसको diarrhoea व bodyache की समस्या थी।
उसने हमें बताया कि सुबह से loose motions हो रहे हैं, शरीर मे बिल्कुल भी जान नहीं है - Torpor
समझ नहीं आ रहा क्या हो रहा है? 

Groping as if in dark

इससे पहले ये ज्यादा बिगड़ जाए दवाई ले आऊं arutious

एक परेशानी और है
अब इसकी वजह से कुछ काम भी नहीं कर पा रहा हूं - Delusion, Seized, as if

अब तो मेरी फ्रेंड भी कह रही थी कि अब तुम बुड्ढे हो गए, और कहकर खिलखिलाकर हंसा 

Laughing ludicrous things seem

Sunday, November 5, 2023

Naja Tripudians: Case of menorhagia

एक 50 वर्षीय महिला जो मीनोपॉज के दौर से गुजर रही हैं। 
उनको तीन-चार दिन से बहुत हेवी ब्लीडिंग हो रही है लगभग 2 घंटे में नैपकिन चेंज करना पड़ता है वह भी एक्स्ट्रा कैपेसिटी वाला 
उन्होंने मुझे बताया कि मैं बहुत परेशान हो रही हूं।
Disturbed averse to being 
इतनी ज्यादा परेशानी है कि मैं आपको बता नहीं सकती हर एक-दो घंटे में मुझे नैपकिन चेंज करना पड़ता है और बहुत ज्यादा ब्लीडिंग हो रही है, 
Exaggerating her symptoms 
बीच में ऐसा लगता है कि शायद रुक जाएगा लेकिन मेरी बेटी परेशान इतना करती है कि मुझे लगता है कि मुझे इसके द्वारा दी गई टेंशन कारण से फिर दोबारा परेशानी शुरू हो जाती है।
Delusion injury is being injured by surroundings

उनको NAJA 30 दी गई  जिससे त्वरित लाभ मिला और ब्लीडिंग  क्रमशः होते  हुए रुक गई।


Featured Post

Case of Eczema

आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ  है उन्होने अपने चित्र के स...