एक 72 वर्ष के पुरुष रोगी जो स्वयं एक पशुचिकित्सक हैं व होम्योपैथी से ही पशुओं का उपचार करते हैं, वे बहुत ही प्रसिद्ध चिकित्सक हैं। वे मुझसे बहुत स्नेह रखते हैं और स्वयं के लिए दवा की आवश्यकता होने पर मुझसे ही दवा लेते है।
उनको पिछली रात से dysentery (loose motions हो रहे हैं जिनमें आंव भी जा रही है) है, और ज्वर (fever) भी है।
उनकी पत्नी ने बताया कि वे रात मे काफी बार washroom गए है और कूल (moan) भी रहे थे, किंतु क्योंकि वे स्वयं भी ज्वर से पीड़ित थी तो उठकर देख न सकी। सुबह जब उन्होंने डॉ साहब से पूछा कि कि आपको क्या हो रहा है तो डॉक्टर साहब ने कहा पूछ क्या रही हो स्वयं आकर देख लो।
मैने निम्नलिखित लक्षण समझकर
Moaning sleep during fever during
Demand is limited to little attention (Dr M.L.Sehgal)
बैलाडोना 30 लेने के लिए कहा किंतु शाम तक कोई राहत नही हुई तो मैने उन्हे क्लीनिक पर आने के लिए कहा।
जब वे मेरे क्लिनिक/निवास पर आए तो शिष्टाचार वश मैने पूछा कैसे हाल हैं
उन्होंने उत्तर दिया कि अभी तक तो बहुत बढ़िया थे पर अब हालात खराब है। Dysentery भी है और कमजोरी भी आ रही है । जब भी मै बीमार होता हूं मैं अपनी मां को बहुत याद करता हूं। मैने पूछा क्यों तो उन्होंने अपनी माता जी के बारे मे कुछ बातें बताई जो आवश्यकता से अधिक विस्तार से बताई ।
इन सभी बातों से पूर्व ही मै उनहे बैलाडोना 200 दे चुका था अतः मैने उन्हे सुबह तक इन्तजार करने के लिए कहा और निम्नलिखित लक्षण समझकर
Well feel very sick before falling
Delusion, injury is being injured
Clinging children in, mother child clings to the
Communicative
Phosphorus 30 रखने के लिए दे दी कि यदि रात मे भी dysenentry की समस्या बनी रहे या ज्वर अधिक तेज हो तो ले सकें।
परन्तु उन्होंने सुबह तक इन्तजार किया
Patience
यह भी फास्फोरस का ही लक्षण है और सुबह तक भी जब कोई राहत न मिली तब इस दवा को लिया। जिससे तुरंत उन्हें अच्छा फील होना शुरू हो गया और dysentry भी रुक गई । परन्तु कमजोरी काफी लग रही थी। ज्वर भी 102 तक रहा , हमने अगले दिन तक इन्तजार करने का निर्णय किया।
अगले दिन सवेरे बुखार पहले से कम था व हमने उनसे पूछा कि अभी भी माता जी को याद करते हैं तो उन्होंने कहा नही, उन्होंने यह भी बताया कि उन्हे ऐसा लग रहा था कि जैसे dysentry से उनके प्राण ही छूट जाएंगे ।
Delusion, die he was about to
यह लक्षण भी फास्फोरस के चयन को पुष्ट करता है परन्तु मानसिक लक्षण जिनपर दवा चुनी गई थी वे थोडा बेहतर थे इसलिए हमने wait करना ही उचित समझा परंतु दोपहर बाद ज्वर फिर लगभग 101.8 हो गया तब हमने फास्फोरस 200 देने का निश्चय किया और अगले दिन ज्वर पूरे दिन 99 के आसपास रहा और अब वीकनेस भी काफी कम थी, पिछले तीन दिनों के बाद आज उन्होंने अपने पेशेंट भी देखे। अतः हमने wait किया । पांचवें दिन वे बिल्कुल स्वस्थ हो गये।