Blog Archive

Tuesday, August 27, 2024

Case of Viral in a little girl


एक छोटी बच्ची जो लगभग 5 वर्ष की बच्ची है, उसको ज्वर था, जब वह अपने पिता के साथ क्लीनिक मे आई तो उसको उसके पिता के द्वारा गोदी मे उठाया हुआ था, पर उसने अपने दोनो हाथ से अपने पिता की गर्दन को पकड रखा था।
जब उसके पिता कुर्सी पर बैठे तो बैठने के बाद उसने अपने हाथ गर्दन से हटा लिए और गोद मे ही बैठ गई ।
बच्ची की आंखे बुखार के कारण चढी हुई थी और वह देखने पर ही सुस्त नजर आ रही थी।
हाथ पैर इतने अधिक गर्म नही थे जितना पेट गर्दन व सिर गर्म था।
पिता ने बताया कि बच्ची थोडी चिडी सी हो रही है जबकि उसके चेहरे पर कोई चिड़चिड़ापन नही था, और पूछने पर पता चला कि जैसे बुखार होने पर थोडा परेशान सी हो जाती है, Paracetamol का syrup देने से थोडा ठीक हो जाती है. और फिर खेलने भी लगती। परन्तु फिर जब बुखार बढता तो फिर वैसी ही हो जाती थी। वैसे भूख, प्यास व नींद सामान्य है, पैरासिटामोल दिन मे दो बार दे रहे है शायद इसलिए ज्यादा फर्क पता नही चल रहा है।

The rubrics taken were

Clinging, children in, grasps the nurse when carried 
Held being amel
Dullness fever during**
Disturbed averse to being

And a beautiful rubric for all of you
Vivacious, rising after

**complete repertory

इस आधार पर Gelsemium 30 दी गई। 

Friday, August 23, 2024

Lycopodium Case of young boy

एक बच्चा जिसकी उम्र  1 वर्ष 9 माह हो गई  है, उसके माता पिता उसे लेकर हमारे पास आए, काफी परेशान दिखाई दे रहे थे कई चिकित्सको को दिखा चुके पर बच्चा ठीक नही हो पा रहा है। खाना पीना नही चाहता बस दूध पी लेता है, 
बार बार  बीमार हो जाता है,
इस कारण कमजोर हो रहा है। खांसी अक्सर ही हो जाती है जो मुश्किल से ठीक होती है।
आजकल रोजाना अक्सर रात के समय बच्चे के पेट मे गैस होती है और पेट दर्द और दस्त की शिकायत होती है। कभी हींग लगाते है कभी कोई दवा देते है। पर फिर भी यह रोज हो रहा है। बच्चा पेट के बल लेटना चाहता है।
बच्चे ने बीमार होने से पहले एक दो अक्षर  बोलना शुरू किया था पर अब तो बिल्कुल बोलता ही नही हालांकि जो समझाओ समझता सब कुछ है, पर अंजान लोगो के सामने आने से डरता है, क्लीनिक मे आने पर भी हमारे चैम्बर मे आते समय थोडा भयभीत नजर आया।
जब से बीमार हुआ है हर समय चिड़चिड़ा सा रहता है और मां की गोदी मे ही रहना चाहता है । रात मे दांत किटकिटाता है।
इसको हमने निम्नलिखित लक्षणों 

Fear, room, entering on
Fear, strangers if
Fear, room, on entering
Irritability, children in,  sick when
Clinging, children; in, mother, child clings to

के आधार पर Lycopodium 30 दी ।
15 दिन मे बच्चे को बहुत अधिक आराम मिल गया, बोलने के अतिरिक्त सभी लक्षण अब शेष नही था।
एक महीने मे बच्चे को काफी आराम आ गया, अब वह कुछ शब्द बोलने लगा है।

Tuesday, August 13, 2024

Hyoscyamus Case of Mass in Urinary Bladder

From USG report 
Hypoechoic mass of 3.1×1.4×2.4 mm size at right side on posterior wall of urinary Bladder 6 to 7 K Clock position, Suggestive of Nroplastic pathology 

एक 73 वर्ष के पुरूष रोगी के यूरिनरी ब्लैडर मे 3.1 cm×2.4 cm की कुछ गांठ जेसी वृद्धि हो रही थी। जिसकी आकार बढ़ता जा रहा था।
पेशेंट डरे हुए थे कि आकार बढ रहा है, पर फिर भी अपनी पत्नी के कहे अनुसार हमारी दवा ले रहे थे।
इनकी पत्नी को पुरा विश्वास था या ये भी हो सकता है कि सर्जरी कराने मे उनको कुछ भय रहा हो कि बायोप्सी करवाने के बाद बीमारी बहुत तेजी से फैलेगी।
यह रोगी डरा हुआ था और असमंजस मे था कि क्या इसको सर्जन से आपरेशन करवा लेना चाहिए कहीं ऐसा न हो कि बीमारी बढती चली जाए क्योकि रोग वास्तव मे बढ ही रहा था। किंतु इनकी धर्म पत्नी जिनपर ये बहुत भरोसा करते है उन्होने इन्हे हमारी दवा लेते रहने के लिए प्रेरित किया कि आप डा. साहब से दवा खाओ आप ठीक हो जाओगे।
इस कारण यह दवाई खाते रहे।

इनकी मुख्य समस्या थी 
पेशाब करते समय जलन, कभी कभी पेशाब मे खून भी आ जाता था।
Inguinal region मे दर्द जो काफी बार testis तक जाता था।
सीधे कूल्हे मे दर्द 
सीधे पैर मे सूजन जिसके कारण पंजे मे कालापन होने लगा था
नीद ठीक थी, पर कई बार सोते समय पिण्डिली मे cramps हो जाते थे।
भूख कम लगती थी।
रात मे कम से कम दो बार पेशाब के लिए उठना पडता है 
कभी कभी घबराहट सी होकर पसीना आ जाता है।
ये प्रत्येक माह आकर दवा ले जाते थे।
परन्तु जब कभी अल्ट्रासाउंड करवाते इनकी पत्नी साथ आती थी अन्यथा ये अकेले दवा ले जाते।
मै इनसे पूछता तबीयत कैसी है तो ये कहते गुरू जी इनके (आध्यात्मिक गुरू) की कृपा से सब ठीक चल रहा है। जबकि अन्दर से ये डरे हुए थे।
पिछले एक वर्ष से साइज हर बार बढ कर ही आ रहा था।
मैने उनको Hyoscyamus 30 दिया दवा देने के बाद मुझे दृढ विश्वास हो गया था कि यही दवा इनकी सही दवा है, और दो महीने बाद Hyoscyamus 200 मे देने के बाद लगातार इनके लक्षणो मे सुधार होता गया।
पैरो की सूजन व कालापन भी ठीक होता गया। मैने अल्ट्रासाउंड के लिए कहा तो इन्होने पैसो की दिक्कत के कारण टालना बेहतर समझा मैने भी ज्यादा जोर देकर नही कह, क्योकि लक्षण ठीक हो रहे थे और मै आश्वस्त था, और जब अल्ट्रासाउंड हुआ तो गांठ बिल्कुल गायब हो चुकी थी।
निम्नलिखित रुब्रिक लिए गए 

Groping as if in dark 
Fear injured of being 
Fear betrayed of being 
Delusion influence under powerful one is

Thursday, August 1, 2024

Dulcamara Case of Depression cured by Dulcamara

एक महिला जिनको डिप्रेशन की समस्या थी उन्होंने हमें बताया कि आजकल मेरा किसी से भी बात करने का मन नहीं हो रहा है मैं दुखी हूं 
Talk indisposed to

किसी से भी बात करना नहीं चाहती हूं यहां तक कि मेरी सासु मां मुझे बुलाती है तो मै उनके पास भी नही जाती हूं, हालाकि एक वही हैं जिनसे मै अपनी बात कहती हूं क्योकि वे मेरी बात सुनती है और पलट कर मुझे कुछ कहती भी नही हैं।  दूसरो से यहां कि अपने पति से भी कुछ बात करती हूं तो वे कुछ कुछ कह देते है जो मुझे बुरा लगता है।
Admonition agg

और दूसरा सासू मां से बात करने से बात घर से बाहर भी नही जाएगी, पर उनसे भी बात करने का मन नही है। बस अपना काम किया और अपने कमरे मे बैठी रही। टीवी चल रहा होता है मुझे नही पता कि उसमे क्या चल रहा है मेरा आस पास क्या हो रहा है उस पर ध्यान ही नही जाता है। और आजकल मै लड रही हूं। 
Absent minded inadvertence 

मैने पूछा - क्यों लड रही हैं, क्या आपको क्रोध अधिक आ रहा है।
रोगी- नही क्रोध नही आ रहा पर लड पडती हूं।
Quarrelsome anger without 

मैने पूछा आखिरी बार कब लडाई थी
रोगी-  आज दोपहर अपने पति से 
मैने पूछा क्यों
रोगी- क्योंकि मै चाहती हूं कि ये सब सामान्य रहें मेरे इस स्वभाव का असर इन सब के व्यवहार पर न पडे। मै नही चाहती इन सबको परेशानी हो।
Anxiety others for 

मैने पूछा- ये सब कब से हो रहा है और शुरुआत कैसे हुई थी।
रोगी- पिछले पन्द्रह दिन से ऐसा ही हो रहा है।
लगभग तीन-चार माह पूर्व मेरे पिता की मृत्यु हो गई थी उसके बाद से चीज आउट ऑफ कंट्रोल हो गई है मम्मी भैया दीदी के बीच की जो बातें पापा नियंत्रित रखते थे उन सब चीजों पर अब नियंत्रण हट गया है भैया और दीदी के बीच में बातचीत बिल्कुल बंद है भैया दीदी के बारे में कुछ बातें मुझसे कहते हैं और दीदी भैया के बारे में कुछ बातें मुझसे कहती हैं और मम्मी उन दोनों के बारे में कुछ और ही बातें मुझे बताती हैं इन सब बातों को सोचकर सुनकर मुझे ऐसा लगता है कि यह क्या हो रहा है यह क्यों हो रहा है और इससे भविष्य कैसा होगा मुझे यह चिंता हो रही है कि जब इन सब में आपस में इस तरह की बातें हैं तो भविष्य में मैं इन सबको कैसे संभाल पाऊंगी हालांकि मैं इन सब से छोटी और यह सब मुझे अभी तक भी वैसा ही छोटा समझते हैं और कहते हैं कि तू छोटी है तू नहीं समझ पाएगी पर अब तो मैं भी छोटी नहीं रह गई हूं और सभी बातें देखते सुनती समझती हूं और इन सब बातों से मुझे यह हो रहा है की मम्मी जो कि आप अकेली रह गई है जब तक पापा थे तब तक और बात थी उनका क्या होगा यदि भविष्य में उन्हें मुझको संभालना पड़ा तो मैं तो यह कर पाने में असमर्थ हूं मैं तो उन्हें नहीं संभाल पाऊंगी मैं तो उनकी देखभाल नहीं कर पाऊंगी 
Absorbed family matters in
Anxiety future about
Cares full of relatives about

मेरी ससुराल में इस तरह का माहौल नहीं है पर मेरे पीहर में जो स्थितियां हैं उन्हें देखकर मुझे अब अंदर से घृणा लगने लगी है कि ये क्या माहौल है ऐसा क्यों है? 
Disgust
उपरोक्त स्थिति को समझने की कोशिश करते है, निम्नलिखित रूब्रिक उनकी मानसिक अवस्था को प्रदर्शित करते नजर आ रहे है।
Talk indisposed to
Delirium sorrowful
Quarrelsome anger without
Anxiety others for 
Absent-minded inadvertence
Absorbed family matters in
Anxiety family about his
Anxiety future about
Cares full of relatives about
Disgust

Amd over all although she was indisposed to talk but she talked to about the controversies in the family

So I took

Talking controversies, about
And
Sadness brooding with
क्योंकि वे उदास होकर यही सोचने मे लगी है कि इस सब को कैसे संभाले। 

इनके आधार पर उन्हे Dulcamara 30 दवा दी गई जिससे उन्हे बहुत शीघ्र लाभ दिया। दो दिन  के बाद वे मुझे मिली तो उन्होने बताया कि वे अब उतना अधिक उन बातो को नही सोच रही है, उतनी परेशान  भी नही है और अब चुप चाप रहने का मन भी वैसा नही है। कुल मिलाकर  काफी राहत है।

Monday, July 22, 2024

Natrum Mur Abrupt child in Case of fever

एक 7-8 वर्ष का प्यारा सा बालक जिसको जुकाम व बुखार की समस्या हो रही है, उसकी नाक बन्द हो रही है।

उसने बहुत रूखे से शब्दो मे बताया कि नाक बन्द हो रही है, और बुखार है।
उसके पापा ने बताया कल इसका exam है, तो बोला exam तो बहुत easy आता है उसकी क्या tension करनी।
फिर उसके पिता ने पूछा क्या ibumin ( पैरासिटामोल का सस्पेंशन) दे दे या इंजेक्शन लगा दो, तो बच्चा बोला इंजेक्शन ही लगा दो। ibumin से उल्टी आने को हो जाती है। 

ये सभी बाते उसने बहुत रूखेपन से कही, उसके पिता ने बताया इसका ऐसा ही स्वभाव है। यह बच्चा अपने परिवार मे सभी के साथ ऐसे ही बात करता है, एक दिन इसकी दादी इससे कुछ कह रही थी कि जब तू बडा हो जाएगा तब हम तेरी शादी मे ऐसा करेंगे तो तपाक से बोला तब तक आप जिंदा कहाँ रहोगी।

तभी उसके पिता एक वाक्या बताने लगते हैं कि एक दिन उनकी बेटी को बस मे किसी अन्य छात्र ने कुछ कह दिया था तो वह आकर अपने पिता को बताने लगी, तो यह बच्चा उससे कहता है कि बहन इतनी छोटी छोटी सी बात पापा को बताने की क्या जरूरत है अभी तेरा भाई तेरे साथ है।
जबकि बहन उससे दो वर्ष से अधिक बडी उम्र की है।

मैने उन्हे दवा दी और एक घंटे बाद बताने को कहा।
एक घंटे बाद उन्होने फोन पर बताया कि बच्चे की नाक खुल गई है और वैसे भी आराम लग रहा है। अगली सुबह वह बिल्कुल स्वस्थ था।

Abrupt rough, yet affectionate
Audacity children in
Affectation
Precocity of children 

Insolence 
उपरोक्त लक्षणो के आधार पर बच्चे को Natrum Mur  30 दी गई  जिसने त्वरित कार्य किया । तीन खुराक लेने के बाद नाक खुल गई  व अगली सुबह बच्चा पूर्णतया स्वस्थ हो गया।

Tuesday, July 16, 2024

Hepar Sulph case of Lumbar spondylosis


एक पुरुष मरीज जिनकी उम्र 68 वर्ष है। मेरे पास अपनी कमर दर्द जिससे वो कुछ 4 महीने से परेशान थे, का इलाज करवाने आये। उन्हें किसी फिसियोथेरिपिस्ट ने मेरा पता दिया था।
अपनी बीमारी को ले कर वो बहुत परेशान थे, बोले कि इस कमर दर्द से बहुत तंग हूँ, आह जरा सा हिलने पर ही चीख निकल जाती है। चलना फिरना बिल्कुल दुश्वार हो गया है। दर्द की गोली से भी थोड़ी देर ही आराम रहता है। अब जहां से हो सका कोशिश कर रहा हूँ कि आराम आ जाये पर कुछ बात नहीं बन रही अब आप कुछ करो। पर अब मुझे डर लगता है कि कहीं भी आने जाने में तकलीफ होगी तो इसलिए मैं डर डर के चलता हूँ कि अगर ये बढ़ गया तो बहुत परेशान हो जाऊंगा।अब हाल ये है कि मैं अपने काम भी नहीं कर पा रहा हूँ। मैने पूछा फिर आपके लिये काम कौन करता है। तो बोले कि बेटा बहु तो नोकरी करते हैं मेरी वाइफ हैं घर मे वही मदद करती हैं। पर अब मुझे लगता है कि जैसे मैंने देखा है कि कमर के कारण हमारे एक रिलेटिव बिस्तर पर आ गए और अब परिवार पर बोझ जैसे बन गए हैं, तो मुझे ऐसे नहीं होना है।
मैंने थोड़ा और मन जानने के लिए बात आगे बढ़ाई की ऐसे क्यों सोचते हो और परिवार होता किसलिए है तो बोले, आपकी बात तो ठीक है डॉक्टर साहब पर थोड़े दिन की बात हो तो निभ जाए पर परमानेंट अगर बिस्तर पे आ गया तो मैं वाईफ पर भी बोझ बन जाऊंगा। मुझे तो अभी महसूस होता है कि वो भी तो बूढ़ी हो रही है और मेरी वजह से इतना चलना फिरना पड़ता है कभी पानी कभी खाना देना और मैं नही चाहता कि उसे मेरी वजह से बुढ़ापे में ये दिन देखने पड़े उसने मेरी बहुत सेवा की है।
Rubrics taken

Shrieking pain with
Shrieking help for
Fear suffering of
Delusion poor he is
Horrible things sad stories affects him profoundly
Sensitive to moral impression

Hepar Sulph 30 दी गई जिसने उन्हे आराम दिया।

Sunday, July 7, 2024

Case of Constipation in in little girl

एक डेढ (1 + ) वर्ष की बच्ची जब अपने पिता के साथ हमारे निवास पर आई तो वहाँ मेरे बेटे की बास्केटबॉल देखकर उसने वह उठा ली और खेलने लगी
Playful
उसके पिता ने बताया कि उसको पिछले कुछ दिन से कब्ज की समस्या हो रही थी।
मल मलद्वार के निकट एकत्र होकर इतने बडे आकार मे स्थापित हो जाता था कि मलत्याग करना एक दुष्कर कार्य हो चुका था।
जब तक बच्ची को हाजत नही होती वह खुश रहती और और जैसे ही हाजत बनती वह रोने लगती और मा या पिता की गोदी मे आना चाहती।
Held desire to be
बच्ची के मलद्वार मे सरसो के तेल मे भिगोकर रूई लगाई जिससे मल थोडा सुगमता से बाहर आ सके, परन्तु उसके बाद भी मल निकालना कठिन हो रहा था, मलत्याग के दोरान मलद्वार मे फटाव हो गए जिसमे से हल्का खून भी मल पर लगा था।
रोगी के परिवार वाले काफी परेशान हो रहे थे।
बच्ची की माता ने बताया कि अब मलत्याग की स्थिति मे बैठने से भी डर रही है। यहाँ तक कि अब यदि उसके सरसो के तेल मे भीगी रूई लगाने का प्रयास कर रहे होते है तो बच्ची वह भी करवाना नही चाहती। बच निकलने का प्रयास करती है।
Fear Suffering of 
Escape attempts to


Lachesis 30 देने से आराम मिल गया।

Friday, May 10, 2024

Hyoscyamus Case of Depression cured with Homoeopathic medicine Hyoscyamus Niger

एक 17 वर्ष की युवती जो 12वीं क्लास में पढ़ती है उसको एंजायटी डिप्रैशन की समस्या हो गई।

 जिसके लिए उन्होंने अपने फैमिली डॉक्टर को दिखाया, उन्होंने उस बच्ची को कुछ दवाइयां दी, जिससे उसे घबराहट में तो थोड़ा आराम मिला।
 लेकिन उसकी मनोदशा अभी भी ठीक नहीं थी और उसे लग रहा था कि ऐलो दवाई से उसको और नुकसान हो रहा है ।
Del. Poisoned, medicine being; poisoned by
उसे सारा दिन नींद सी आती रहती है इसलिए उसने उन दवाइयां को पिछले एक सप्ताह से लेना बंद कर दिया था। जिससे अब उसकी तकलीफे फिर  से वापस आने लगी हैं। 
उसके माता पिता इलाज हेतु अपने परिचत होम्योपैथिक चिकित्सक के पास  ले गए, जिन्होने उन्हे हमारे पास आने की राय दी।

रोगी ने बताया कि वह सारा दिन सोई सोई रहती है, शरीर में कोई जान नहीं है; बिल्कुल निष्क्रिय सा रहता है, नींद नींद सी आती रहती है, घबराहट सी होती रहती है, काम में मन नहीं लगता, कुछ भी अच्छा नहीं लगता, समझ में नहीं आता कि यह सब क्या हो रहा है।
रोना रोना सा आता है, बेचैनी होती है लोगों से डर लगता है।
 कभी-कभी आसपास की चीज भी अजीब अजीब सी लगती है।
Delusion Strange surroundings seem

  पहले तो दिन में एक दो बार ही लगता था। किंतु अब यह लगता ही रहता है। 
Fear, everything constant of
सब अजीब अजीब सा लगता रहता है, समझ नहीं आता कि मैं कौन हूं, फिर मम्मी पापा कौन है। सब अजीब सब अजीब अजीब सा लगता है। 
Recognise does not anyone
Delusion, Strange familiar things seem
सुबह के समय ज्यादा दिक्कत रहती है जबकि शाम आते आते थोड़ा ठीक लगने लगता है।
 सुबह के समय उठा नहीं जाता है।

बच्ची पढ़ने में एक्स्ट्राऑर्डिनरी इंटेलिजेंट है और अपने स्कूल के टॉपर बच्चों में आती है, परंतु तकलीफ के कारण अब इस बार यह अपने हाफ इयरली एग्जाम भी नहीं दे पाई है। जबकि वह कभी भी कोई टेस्ट नहीं छोड़ती थी।
हालांकि पढ़ाई कर रही है ट्यूशन भी जाती है परंतु फिर भी परेशान है।
मैंने बच्ची से पूछा बेटे जो पढ़ती हो वह समझ आ जाता है?
तो उसने बताया कि समझने में कोई परेशानी नहीं होती जो भी मैं पढ़ती हूं वह मुझे आसानी से समझ आ जाता है 
Comprehension easy
लेकिन नींद नींद से आती रहती है इसलिए उठने का ही मन नहीं करता, सोती रहती हूं।
 अगर कोई उठाता है तो चिड जाती हूँ कोई कुछ बोलता है तब भी चिड जाती हूँ।
Irritability aroused when
Irritability spoken to when
यह समस्या उसे तब से शुरू हुई  जब लगभग 3 माह पूर्व उसके मामा जी की अचानक मृत्यु हो गई, उस से एक सदमा सा हो गया, उसी समय से ये बीमार रहने लगी है।
Ailments from mental shock


Medicine given Hyoscyamus 30

Friday, April 19, 2024

Sepia Case of Hepatomegaly and Renal Calculus

एक 55 वर्षीय महिला जिनको epigastric region में pain रहता था। दाएं और जो दर्द है वह आगे से लेकर पीछे तक चला जाता है। बहुत से डॉक्टर को दिखाया परंतु उनसे तत्कालीन लाभ तो हो जाता था परंतु स्थिति जस की तस्वीर बनी हुई थी। ऐसा लगता था जैसे पेट फटा जा रहा है, सांस भी फूलता है, पेट ठीक से साफ नहीं होता, ठीक से नींद नहीं आ पाती है और चक्कर भी आते हैं।
किसी-किसी दिन तो उठा ही नहीं जाता, सुबह के समय तो रोजाना ही जबरदस्ती ही रुकना पड़ता है और थोड़ा सा काम करने के बाद ही इतनी थकान हो जाती है कि जैसे बहुत अधिक काम किया गया हो।
कभी-कभी पेशाब में भी जलन हो जाती है।
पेट में ऐसा दर्द है कि जैसे आग सी सिलग लग रही हो, बहुत परेशान हूं, अगर खाऊं तो पेट ऐसा हो जाता है कि सांस नहीं आता और अगर ना खाऊं तो कमजोरी इतनी है कि उठा ही नहीं जाता।
Del. poor think he is
यही सोचती हूं कि आगे क्या होगा
Anxiety future about
जरा सा भी काम नहीं हो पता हमारे पास और कोई काम करने वाला भी नहीं है।
Helplessness feeling
अब यह मेरे पति है अकेले उनके लिए भी चिंता रहती है कि यह अकेले क्या-क्या करेंगे और जब खुद से काम नहीं होता और काम का समय हो जाता है
Anxiety business about
जैसे भैंस है उनका दूध निकालना है और यह कहीं गए हुए हैं तो अंदर से दुख होता है और चिड़ती रहती हूं कि चले गए अब दूध निकालने का टाइम हो रहा है  पता नहीं कब आएंगे कैसे निकलेगा मेरी तबियत ठीक होती तो मै ही कर लेती।
Irritability sadness with
यदि काम समय पर हो जाए तो ठीक नही तो टेंशन सी बन जाती है जब तक वो काम हो न जाए बेचैनी बनी रहती है।
Rest cannot rest when things are not at proper place
यदि मेहमान आ जाए तो मुझसे तो कुछ भी उनके लिए किया नहीं जाता, उनके लिए चाय पानी बनाना भी मेरे लिए बड़ी मुश्किल हो जाती है। पडोस में जेठ के बच्चे हैं उन्हें बुलाती हूं। अब उन्हें भी अपने काम होते है पर मुझे मजबूरी मे उन्है परेशान करना पड़ता है
Anxiety others for 

उपरोक्त लक्षणो के आधार पर Sepia 30 दी गई जिससे उन्हें बहूत शीघ्रता से आराम मिला। और केवल 3 माह में वे पूर्णतः स्वस्थ हो गई।



Thursday, March 7, 2024

Spongia tosta: Case of Lower Respiratory Tract Infection

एक 74 वर्ष की महिला को सांस लेने में कुछ समस्या थी रात भर वे सो ना सकी थी और सांस फूल रहा था।
उन्होंने मुझे बताया की सांस लेने में परेशानी हो रही है चलने फिरने में सांस फूल रहा है और बहुत कमजोरी महसूस हो रही है ऐसा लग रहा है जैसे गले में कुछ अड रहा हो। रात मे सोते हुए नीद खुल जाती है फिर उठकर कर बैठना पडता है, काफी देर जागे रहने के बाद बैठे बैठे पीछे कई ओर टेक लगाकर सोई हू। 
मेरा मन इसी में ही पड़ा है यही दिमाग में घूम रहा है की क्या हुआ जिसके कारण मुझे यह तकलीफ हुई है और अपनी तरफ से कुछ-कुछ करके कभी विक्स लगाकर, कभी कुछ खाकर देखती हूं, कभी अज्वाइन का पानी उबालकर लिया जिससे कि इसमें कुछ आराम हो जाए पर इसमे कोई आराम नहीं मिल रहा है।
निम्नलिखित रूब्रिक समझकर 
Anxiety condition about her (Murphy Repertory)
Brooding corner, brooding or moping in a
Gambling passion for 

हमने Spongia tosta 30 दी जिसने बहुत त्वरित लाभ दिया।

Featured Post

Case of Eczema

आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ  है उन्होने अपने चित्र के स...