Blog Archive

Wednesday, November 22, 2023

Merc Sol Case of mumps in 12 year old boy

हम केस में असफल क्यों और कैसे होते हैं?

12 साल के एक लड़के को बुखार है और गर्दन में सूजन है, जो मम्प्स के कारण है।

इसकी शुरुआत एक दिन पहले हुई, अगली सुबह वह अपने पिता के साथ मेरे क्लिनिक पर आया।

खाते-पीते समय दर्द होता था। 
हालाँकि वह इसके प्रति बहुत गम्भीर नही था।  उसके पिता ने बताया कि वह बच्चा सुस्त है, बिस्तर पर पड़ा है। यहां तक कि अगर उन्हें टीवी भी देखना होता है तो वह सोफे पर ही लेटकर देखता हैं। 
लड़का बहुत कम शब्दों में, अधिकतर एक या दो शब्दों में उत्तर दे रहा था।

 यह लड़का बचपन से ही मेरे क्लिनिक में आता है और अक्सर पल्सेटिला से ठीक हो जाता है। इसलिए पूर्वाग्रहग्रस्त मन से मैंने पल्सेटिला 30 निर्धारित की। 
लड़के ने मुझसे कहा कि उसे बोरियत भी महसूस हो रही है, मैं इससे चूक गया और अगले दो दिनों में हालत खराब हो गई तीसरे दिन जब वह दोबारा आये तो गले में सूजन बढ़ गयी थी। 

 अब मैं क्या करूं? 

मैने केस को पुनः समझने का प्रयास किया तो समझ आया कि चूक कहाॅ हुई है। 

 निम्नलिखित रूब्रिक के आधार पर 
1 Answers monosyllables in 
2 Bed desires to remain in 
3 Ennui 
4 Frivolous behaviour 
5 Dullness heat during 

 उसे Merc Sol 30 दी जिसने उसे अगले दो दिन मे स्वस्थ कर दिया। बुखार तो उसी दिन से नही आया और दो दिन मे सूजन भी 70% कम हो गई।
हमे अपनी गलती से ही सीखना होगा।

Monday, November 20, 2023

Pulsatilla Case of Irregular menstruation cured by Pulsatilla


आज जो केस मैं आपके सामने प्रस्तुत कर रहा हूं वह एक 14 वर्षीय बालिका का केस है जिसको कुछ माह से menses हर 8 दिन में वापस आ जाते हैं पहली बार के बंद नहीं होते दूसरी बार के चालू
उन्होंने इसके लिए काफी डॉक्टरों को दिखाया उसके बावजूद थोड़ा बहुत ही आराम होता था परंतु बच्ची ठीक नहीं हो पाई. अभी भी वे किसी अन्य होम्योपैथिक चिकित्सक से उपचार कर रहे थे । पर स्थिति जस की तस बनी हुई है।
मेरे पास आए तो वह अपने पिता के साथ आई और कुर्सी पर बैठ गई उसके चेहरे पर थोड़ी झिझक थी ऐसा लग रहा था जैसे उसके अंदर सामना करने की हिम्मत नहीं हो।
Timidity bashful
मैंने बच्ची से पूछा बेटा आपको क्या परेशानी है किसने बताया कि जब पीरियड होता है तो बहुत दर्द होता है इतना दर्द होता है कि मैं रोती हूं फिर मम्मी कोई पेन किलर देती हैं उससे कुछ आराम मिलता है।
Weeping pains with
जिस समय दर्द रहता है उस समय आपका मन क्या करता है
बच्ची ने बताया उस समय मेरा मन यह करता है के मम्मी या पापा मेरे पास बैठ जाए और सुबह थोड़ा सा प्यार दुलार करें।
Caressed desire to be 
उससे मुझे थोड़ा अच्छा लगता है मन करता है कि मम्मी मेरे पास ही रहे।
Company desire for, children in

Q- बेटा यदि मम्मी को किसी काम के लिए जाना हो तब?

बच्चे ने बताया कि कोई बात नहीं अभी काम है तो चली जाए लेकिन भी जैसे ही उन्हें समय मिले वह मेरे पास आकर ही बैठ जाएं।
Yielding disposition 

बताते समय बच्चे बोलते बोलते अपना सिर हिला कर जवाब दे रही थी।
उस जी को Pulsatilla 30 देकर 15 दिन की दवा दे दी गई।

15 दिन बाद तो उसको बहुत आराम था उसको पीरियड होना अब रुक गया था।
15 दिन की दवा फिर दी गई उस बीच में उसे कोई पीरियड नहीं हुआ और बच्ची बिल्कुल ठीक हो चुकी थी।

Tuesday, November 14, 2023

Hyoscyamus case of diarrhoea

एक 44 वर्षीय पुरुष रोगी जिसको diarrhoea व bodyache की समस्या थी।
उसने हमें बताया कि सुबह से loose motions हो रहे हैं, शरीर मे बिल्कुल भी जान नहीं है - Torpor
समझ नहीं आ रहा क्या हो रहा है? 

Groping as if in dark

इससे पहले ये ज्यादा बिगड़ जाए दवाई ले आऊं arutious

एक परेशानी और है
अब इसकी वजह से कुछ काम भी नहीं कर पा रहा हूं - Delusion, Seized, as if

अब तो मेरी फ्रेंड भी कह रही थी कि अब तुम बुड्ढे हो गए, और कहकर खिलखिलाकर हंसा 

Laughing ludicrous things seem

Sunday, November 5, 2023

Naja Tripudians: Case of menorhagia

एक 50 वर्षीय महिला जो मीनोपॉज के दौर से गुजर रही हैं। 
उनको तीन-चार दिन से बहुत हेवी ब्लीडिंग हो रही है लगभग 2 घंटे में नैपकिन चेंज करना पड़ता है वह भी एक्स्ट्रा कैपेसिटी वाला 
उन्होंने मुझे बताया कि मैं बहुत परेशान हो रही हूं।
Disturbed averse to being 
इतनी ज्यादा परेशानी है कि मैं आपको बता नहीं सकती हर एक-दो घंटे में मुझे नैपकिन चेंज करना पड़ता है और बहुत ज्यादा ब्लीडिंग हो रही है, 
Exaggerating her symptoms 
बीच में ऐसा लगता है कि शायद रुक जाएगा लेकिन मेरी बेटी परेशान इतना करती है कि मुझे लगता है कि मुझे इसके द्वारा दी गई टेंशन कारण से फिर दोबारा परेशानी शुरू हो जाती है।
Delusion injury is being injured by surroundings

उनको NAJA 30 दी गई  जिससे त्वरित लाभ मिला और ब्लीडिंग  क्रमशः होते  हुए रुक गई।


Sunday, October 29, 2023

Nux Vom Case of Colitis

एक 25 वर्षीय लड़की जो कोलाइटिस से पीड़ित थी और पिछले 1 माह से अंग्रेजी दवाइयां ले रही थी जिनके बाद भी उसको कोई लाभ नहीं हो रहा था बल्कि उसकी दिक्कत है और बढ़ने लगी थी अब उसको लगातार मिचली बनी हुई थी, बार-बार मल के लिए हाजत बन रही थी और motion loose होता है
Tongue mapped
पेट में कितनी गर्मी थी कि जैसे आग लगी हुई हो जैसे पेट फट ही जाएगा।
मुंह मे राल सी घुलती रहती है।
चक्कर आते हैं
कुछ पढने की कोशिश करने पर सिरदर्द हो जाता था
Mental exertion agg
हाथ पैर मे दर्द  जुकाम व गले मे irritation
कुल मिलाकर रोगी कठिन समस्या मे है।
मन करता है शान्त हो कर लेट जांऊ,  कोई बात न करे।
Quiet disposition 
यदि कोई मुझसे बोलता है तो चिड मचती है
Irritability spoken to when
भाई फोन करके हाल पूछता है तो गुस्सा आता है कि क्यो सवाल कर रहा है।
Anger answer when obliged to 
क्योंकि मै नही चाहती कोई मुझे परेशान करे।
Disturbed averse to being ऐसा सग रहा है मेरा सुख चैन छिन गया है ।
Del. bed, sold his bed, someone has

Nux Vomica 30 ने उसको समस्याओ से मुक्त  कर दिया। और एक सप्ताह मे वह 80% सुधर गई और एक माह मे पूर्ण स्वस्थ।

Lachesis Muta: Case of Vocal Cord Cyst

आज का केस एक 36 वर्षीय महिला का है 
जिसको वोकल कॉर्ड पर सिस्ट हो गई है । 
पिछले 6 महीने से उनको गला बैठने की शिकायत थी शुरुआत में उन्होंने सोचा कि  बहुत दिन तक प्रतिदिन आम पापड़ खाने के कारण गला बैठ गया ।
जोकि धीरे-धीरे ठीक हो जाएगा परंतु जब वह बहुत दिन तक (2 से 3 महीने ) भी ठीक नहीं हुआ तो उन्होंने डॉक्टर को कंसल्ट किया जिन्होंने कुछ दवाई दी जिनमें स्टीराइड भी थे उनको खाने से कुछ राहत मिल गई थी डॉक्टर ने रेस्ट करने के लिए कहा था थोड़े दिन राहत मिलने के बाद जब बहुत ज्यादा फायदा नहीं हुआ, उन्होंने किसी होम्योपैथिक डॉक्टर को भी दिखाया जिन्होंने उन्हें अपनी कुछ दवाइयां दी व कुछ Dr Reckwegs No. भी दिए जिनको लेने से उन्हें लगा कुछ दिन के लिए राहत मिल गई है 
परंतु  फिर भी ठीक नहीं हो पाई । इसके लिए उन्होंने फिर ईएनटी को कंसल्ट किया
जिसने लैरिंजोस्कोपी  की तो उसे मालूम चला कि इनकी वोकल कॉर्ड में सिस्ट है।
डॉक्टर ने उन्हें ऑपरेशन कराने की सलाह दी।

इनके एक रिश्तेदार का इलाज वोकल कॉर्ड पॉलिप के लिए मेरे पास पहले हो चुका है, वह ठीक हो गया था इसलिए उसने इन्हें मेरे पास आने की सलाह दी।

जब यह महिला आई इसने बताया की मुझे लगता था कि मैंने आम पापड़ खाया है बहुत दिन तक खाती रही हूं शायद इसीलिए मेरे गले की आवाज बैठ गई है 

और थोड़े दिन में ठीक हो जाएगी, पर यह ठीक नहीं हुई।
अब जब मैं बोलती हूं तो आवाज नहीं निकलती है, बोलने के लिए बहुत ज्यादा जोर लगाना पड़ता है, इस कारण मैं बहुत थक जाती हूं बोलते बोलते आवाज निकलने बिल्कुल बंद हो जाती है
मैंने पूछा फिर आप क्या करती हो
उन्होंने बताया कि जब आवाज निकाली बंद हो जाती है तो मैं चुप हो जाती हूं
 फिर मैं थोड़ी देर तक बिल्कुल कुछ नहीं बोलती
मैंने पूछा डॉक्टर ने बोलने के लिए मना किया होगा तो आप फिर भी बोलती हैं?
तो उसने जवाब दिया कि बच्चे छोटे हैं और बच्चों के साथ बोलना ही पड़ता है लेकिन मैं ध्यान रखती हूं,
खाने पीने में भी ध्यान रख रही हूं खट्टी चीजें ठंडी चीजें नहीं खा रही हूॅ।

Frivolous behaviour 
Carefulness
Perseverance 
Superstitious
Del. Wrong he has done
Del. Wrong he has suffered 

The key rubric that is directly applicable is


Loquacity, hoarseness; only kept in check by
Only medicine Lach

Lachesis 30  दी गई जिससे पहले सप्ताह में ही आवाज में बहुत आराम हो गया अब पेशेंट आराम से बोल पा रही है बोलने पर जो आवाज निकलने बंद हो जाती थी वह अब नहीं हो रही है।

Sunday, October 22, 2023

Staphysagria Case of Chronic Ulcerative Colitis

इस केस से हम आपको यह भी बताएंगे की जब हम किसी केस में फेल होते हैं तब भी हमें उसके से कुछ ना कुछ सीखना अवश्य चाहिए।
Patient जो लगभग 30 साल से Ulcerative Colitis का पेशेंट है।
 यह पेशेंट कुछ वर्ष  पूर्व जब पहली बार हमारे पास आए थे तब इनको साल में दो तीन बार स्टीरायड Wysolone का कोर्स करना पड़ता था,
किंतु हमारा इलाज करने के बाद अब इसको परेशानी तो होती है किंतु अब इसकी steroid लेने की नौबत नहीं आती इसलिए इस पेशेंट का हमारे ऊपर विश्वास है पिछले वर्ष दिसंबर में हमारे पास आए थे कुछ समय उनको मलद्वार के आस पास बहुत दबाव जोकि जांघ से लेकर पैरों तक फैल जाता था, बार बार मल की हाजत होती थी परंतु मल नहीं होता था
छाती में जकड़न जो बाएं हाथ तक दर्द कर देती थी सिर पर ऐसा महसूस होता था जैसे heart का दर्द हो
उस समय जो Chammomilla 30 दी गई उससे मामूली आराम मिला जो थोड़े समय ही रहा और दवाई की पोटेंसी चेंज करने के बाद उसमें कोई अंतर नहीं पड़ा और पेशेंट में हमारा इलाज बंद कर दिया।



लगभग 5 माह के यह  pt मेरे पास फिर से आया ।
इसकी समस्याएं ज्यों की त्यों है इसने हमें बताया


बड़ी हिम्मत करके आया हूं वरना शरीर में जान नहीं है
Discouraged
Torpor
 या तो एकदम फायदा नहीं मिला तो विश्वास कम हो जाता है इसलिए बार जब दवा लेकर गया था तो परेशानी बहुत बढ़ गई थी मन में झुंझलाहट भी हो गई थी 
Anger pains about 
मैं आया भी था आपको मिलने के लिए लेकिन आप तब तक आए नहीं थे काफी देर इंतजार करके मैं वापस चला गया ।
फिर किसी के कहने घर कुछ अन्य होम्योपैथिक डॉक्टर को भी दिखाया पर कोई आराम  नही मिला,
Honest
Credulous
Gambling passion for

बस ऐसे ही कुछ कुछ करता रहा कभी अपनी वही एलोपैथिक दवाइयां जो मै अक्सर  लेता था Metrogyl व Antibiotics लेता रहा हूं, वह लेकर काम चलाया
इनसे कुछ आराम मिल जाता है तो काम चल रहा है लेकिन ढंग से आराम नहीं मिल रहा और बल्कि उनसे जो side effects   हो रहे हैं उनसे परेशानियां और बढ़ रही है, आंव जाती है और मलद्वार के पास  भयंकर  दर्द  होता है
Del. Poisoned he has been
जिससे बेचैनी हो रही है, आप कुछ ऐसा करो कि आराम मिले, ऐसा न हो कि मेरा जो आप पर विश्वास  है वह डोल जाए ।
Fear faith to lose his religious 
अपनी बीमारी के बारे में इतना तो मुझे भी पता है
कि क्या करना चाहिए क्या दवाई लेनी चाहिए 
Egotism
पर अंग्रेजी दवाई लो तो वह हालत खराब कर देती है मार छाती में जकड़न पेट बिल्कुल गुम हो जाता है एसिडिटी होने लगती है, ऊपर से जब परेशानी होती है तो मन बेचैन होता है
और फोन में कुछ सर्च करो
Anxiety hypochondriacal mania to read medical books
गूगल या यूट्यूब पर कुछ देखो तो वहां तो ऐसा बताते हैं कि यह कैंसर के लक्षण है अब यह डर हो रहा है कि कहीं कैंसर तो नहीं है 
Anxiety health about
Anxiety fear with
क्योंकि उसमें ऐसा बताया गया है कि अगर अल्सरेटिव कोलाइटिस इतने दिन तक रहती है तो वह कैंसर भी हो सकता है अब इससे डर लगता है, बहुत परेशान हो गया हूं।
Disturbed averse to being 


 मैंने इनको  Staphysagria 6 पोटेंसी की दवाई दी और उनको कहा कि यदि आपको 2 दिन में आराम नहीं होता तो तीसरे दिन मुझे आकर बताना, और आराम लगे तो पूरे सप्ताह के बाद आना किंतु यह तीसरे दिन नहीं आए, मुझे विश्वास हो गया कि रोगी को आराम मिल गया है।

परंतु जब यह 1 सप्ताह के बाद आए तो उन्होंने बताया
जो दवा दी गई  उससे पहले तीन चार  दिन  आराम  रहा किंतु फिर लक्षण  बढने लगे हैं और मुझे लगता है कि जब मैं आपके पास आया था तो एलोपैथिक दवाइयां ले रहा था शायद उसकी वजह से ही मुझे दो-तीन दिन तक आराम रहा है और अब जब उन दवाइयों का असर कम होने लगा यह फिर बढने लगा है।
हमने उनसे पूछा क्या आपको अब भी ऐसा लग रहा है कि आपको कैंसर हो गया है तो उन्होंने कहा कि अब जब से आपके पास से दवाई ले गया हूं अब मैंने ना तो गूगल पर ढूंढा है ना यूट्यूब देखा है और ना ही अब मुझे ऐसा डर है कि मुझे कैंसर हो गया है
हमें तो यह पता लग गपा था कि यह दवाई का सेकेंडरी एक्शन है इसलिए हमने 1 सप्ताह के लिए दवा और देदी। जिससे उन्हे उत्तरोत्तर आराम मिला और वे अपनी परेशानी से मुक्त हो गए।

Sunday, October 15, 2023

Hyoscyamus Case of Typhoid Fever (Emergency)

रोगी हमारे एक मित्र डॉक्टर साहब की पत्नी है जिनको 104.3°F बुखार था। वे गफलत मे थी, उल्टी व अनजाने  मे दस्त  भी हो गया था।
डॉक्टर साहब कुछ घबरा रहे थे मैने कहा आप घबराओ नही मै आकर देखता हूॅ।
जब मैं डा साहब के आवास पर गया तो मैंने देखा कि उनकी पत्नी अपने बिस्तर पर लेटी हुई थीं और कमरे में अंधेरा था और मच्छरों से भरा हुआ था जो उन्हें काट रहे थे, लेकिन रोगी को इसका पता ही नही चल रहा था। जब डॉक्टर साहब कमरे में दाखिल हुए तो उन्होंने यह देखा और उन्हे हिलाकर उठाया और कहा कि मैं उन्हे देखने आया हूं और वे मुझे अपनी  समस्या बता दें ।
उन्होने आँखें खोलीं और मेरी ओर मुड़ी।
मैने पूछा क्या हो रहा है?
उन्होने बहुत धीमी आवाज में जवाब दिया जो मुझे ठीक से समझ नहीं आया. उसने कहा कि सिर में दर्द है और दस्त और उल्टी हो रही है, बुखार तेज़ है।
मैने पूछा आपने कुछ खाया पिया ?
तो डॉ साहब ने बताया कि इलेक्ट्राल का पानी पिला रहे है, पर अभी काफी देर से नही पिलाया है।
मैने डाक्टर साहब से पूछा कुछ मांगती है या कहती है कि पास बैठो सिर दबाओ या नही?
डॉ साहब ने बताया कि कुछ नही मांग न कुछ कह रही हैं अब तो गफलत मे हैं पर जब बुखार कम था तब भी कुछ नही मांग रही थी न कुछ कह रही थी।
मैने डाक्टर साहब से उनका सिर दबाने को कहा तो जब ये दबा रहे थे तो मैने पूछा ठीक लग रहा है।
उन्होंने कहा 'हां'
तो आपने कहा क्यों नही दबाने को
तो उन्होंने स्पष्ट उत्तर नही दिया।
निम्नलिखित रुब्रिक के आधार पर 
Stupefaction fever during 
Asking nothing for
Answering incoherently

मैने तभी Hyoscyamus 30 दिलवा दी
जिससे दो घंटे मे रोगी का बुखार 102°F तक आ गया और अब गफलत भी नही थी। सुबह तक बुखार 101 आ गया था, अगली शाम तक जब बुखार कम न हुआ  बल्कि फिर बढने लगा तो हमे तीसरे दिन टेस्ट कराया। 
क्योंकि टायफाइड और डेंगू अधिक हो रहे है।
जिसमे टायफाइड  पासीटिव आया। हमे शाम तक देखने पर भी जब स्थिति पिछले दिन जैसी ही नजर आई पिछले 24 घंटे मे केस मे उत्तरोत्तर सुधार होता न दिखा इसलिए  Hyos 200 दी।
जिससे चौथे दिन सुबह बुखार 97°F आ गया जो शाम तक बढ़कर 100 के करीब  हो गया और 5वे दिन कोई बुखार नही था।

Sunday, October 8, 2023

Carcinocin Case of Dermatitis cured

एक 11 वर्ष की बालिका को किसने 3 महीने से बाई आंख के ऊपर कुछ एलर्जी हो गई थी इसके लिए भी अपने निकट किसी एलोपैथिक डॉक्टर को दिखा रहे थे जिससे उन्हें लाभ तो हो जाता था परंतु यह समस्या जा नहीं रही थी और निरंतर दवा लेनी पड़ रही थी।
बच्ची के पिता इसको हमारे पास लेकर आए और उन्होंने बताया कि यह बच्ची बहुत सीधी है किसी को परेशान नहीं करती । किसी को भी कुछ कहती नहीं है, यह बहुत  ही मृदुभाषी है, यह सबसे बहुत प्यार से बात करती है बहुत अच्छे से बोलती है। यह इतने अच्छे ढंग से बोलता है कि किसी को इसका बोलना बुरा नहीं लग ही नहीं सकता। इसके अंदर थोड़ी झिझक है जो दूसरों के सामने अपनी रखने से बचती है। ड्राइंग इसकी बहुत अच्छी है और खाली समय में ड्राइंग ही करना पसंद करती है। खाने में मीठा इसको बहुत पसंद है।
यदि कोई इसकी कमी निकाल दे यह इसको डांट दे तो यह बहुत दुखी हो जाती है।
बस एक कमी है कि यह अपनी नाखून के पास की चमडी खाती है आप अभी भी देखा किसने अपनी उंगलियां खा रखी होगी।
हमने देखा तो उसे बच्ची ने अपनी उंगलियों को नाखून के किनारे के पास जो सबसे आगे का हिस्सा होता है वहां से खाल को काट रखा था।
उपरोक्त स्थिति को समझते हुए हमने बच्ची मे निम्नलिखित रुब्रिक के आधार पर
Mildness
Timidity bashful
Polite, too
Art ability for
Ailments from reproaches
Biting finger tips



Carcinocin 30 दी जिससे 1 माह मे उसकी त्वचा बिल्कुल साफ हो गई। लगभग दो महीने दवा खिलाकर दवा बन्द कर दी। यह बात है अक्टूबर 2021 की।
अब सितंबर 2023 मे वह बच्ची फिर से हमारे पास आई उसके दोनो पैर में कार्न हो गए थे जिसके लिए वे अपने नजदीकी होम्योपैथिक चिकित्सक से पिछले छ महीने से उपचार कर रही थी पर कोई लाभ नही हो रहा था । 
देखा तो उसने अभी भी अपनी उंगलियों के पास की खाल को काट रखा था।
हमने बच्ची को पुनः Carcinocin 30 दी जिससे 1 महीने मे ही उसके सभी कार्न ठीक हो गए।




Thursday, October 5, 2023

Carcinocin Case of Adenomyosis

एक महिला जिनके पिछले दस वर्षों से Adenomyosis की समस्या थी उनहे पेट मे दर्द के साथ अत्यधिक मासिक स्राव संबंधित समस्या थी। यदि वे अंग्रेजी दवा नही खाती थी तो स्राव फिर से शुरू हो जाता था। उनकी समस्या की शुरुआत हुई जब अचानक से उनके पति की तबीयत बहुत खराब हो गई और काफी प्रयास के बाद भी उनका देहांत हो गया। यह घटनाक्रम इतना अचानक हुआ कि यह उनके लिए एक मानसिक आघात सा था।

तभी से उनको यह समस्या शुरू हुई  डाक्टर साहिबा को दिखाया तो उन्होंने उपरोक्त रोग बताया व उसी के अनुसार उपचार दिया। और तभी से वे ऐलोपैथिक दवाई खा रही थी। यदि दवा न ले तो रक्तस्राव प्रारंभ हो जाता था।

उनका स्वभाव भी बहुत मृदुभाषी था और इतना अच्छा स्वभाव था कि उनके पति की मृत्यु के उपरांत उन्होंने अपने सास ससुर की बहुत सेवा की, उसके बाद उनके सास ससुर ने पुनः विवाह करवाया। उनके वर्तमान पति ने बताया कि इनके स्वभाव के कारण ही उन्होंने इनसे विवाह किया। उनकी भी पहली पत्नि का देहांत हो चुका था और उन्हे डर था कि यदि दूसरी पत्नी का स्वभाव अच्छा ना होगा तो वह उनके बच्चों के साथ दुर्व्यवहार कर सकती है परंतु जब उन्होंने देखा कि यह महिला अपने पति की मृत्यु के उपरांत भी अपने सास ससुर की इतनी अधिक सेवा कर रही है तब ही उन्होंने विवाह के लिए रजामंदी दी।
और आज वे बहुत संतुष्ट है कि उनकी पत्नी उनके व अपने बच्चो की की देखभाल बहुत अच्छी तरह करती हैं कि वे समझते है कि इस देवी स्वरूप महिला के चरण स्पर्श करने चाहिए। 
मैने महसूस किया कि वे बहुत कोमलता से बोल रही थी, उनके चेहरे पर हल्की मुस्कान थी।

उनके स्वभाव मे निम्नलिखित रुब्रिक को समझकर उन्हे दवा दी और अंग्रेजी दवा तुरंत बंद करवा दी उससे उन्हें आज लगभग दो वर्ष से अधिक हो चुका है वे बिल्कुल ठीक है।
रुब्रिक इस प्रकार है

Ailments from mental shock
Ailments from death of loved ones
Polite too polite
Maternal instinct exaggerated
Mildness
Smiling

Carcinocin 30 ने उन्हें तुरंत लाभ दिया और अंग्रेजी दवा बंद करने पर उन्हें मासिक स्राव हुआ पर वह सामान्य मात्रा मे ही हुआ व पेट दर्द नही हुआ और 6 दिन मे बंद हो गया । अगले माह समय पर मासिक हुआ और इस बार भी सामान्य मात्रा में स्राव हुआ। तीन माह दवा खिलाकर दवा बन्द कर दी और वे आज तक बिल्कुल स्वस्थ है और अपनी बिटिया के उपचार हेतु हमारे पास आती रहती है।


Featured Post

Case of Eczema

आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ  है उन्होने अपने चित्र के स...