From USG report
Hypoechoic mass of 3.1×1.4×2.4 mm size at right side on posterior wall of urinary Bladder 6 to 7 K Clock position, Suggestive of Nroplastic pathology
एक 73 वर्ष के पुरूष रोगी के यूरिनरी ब्लैडर मे 3.1 cm×2.4 cm की कुछ गांठ जेसी वृद्धि हो रही थी। जिसकी आकार बढ़ता जा रहा था।
पेशेंट डरे हुए थे कि आकार बढ रहा है, पर फिर भी अपनी पत्नी के कहे अनुसार हमारी दवा ले रहे थे।
इनकी पत्नी को पुरा विश्वास था या ये भी हो सकता है कि सर्जरी कराने मे उनको कुछ भय रहा हो कि बायोप्सी करवाने के बाद बीमारी बहुत तेजी से फैलेगी।
यह रोगी डरा हुआ था और असमंजस मे था कि क्या इसको सर्जन से आपरेशन करवा लेना चाहिए कहीं ऐसा न हो कि बीमारी बढती चली जाए क्योकि रोग वास्तव मे बढ ही रहा था। किंतु इनकी धर्म पत्नी जिनपर ये बहुत भरोसा करते है उन्होने इन्हे हमारी दवा लेते रहने के लिए प्रेरित किया कि आप डा. साहब से दवा खाओ आप ठीक हो जाओगे।इस कारण यह दवाई खाते रहे।
इनकी मुख्य समस्या थी
पेशाब करते समय जलन, कभी कभी पेशाब मे खून भी आ जाता था।
Inguinal region मे दर्द जो काफी बार testis तक जाता था।
सीधे कूल्हे मे दर्द
सीधे पैर मे सूजन जिसके कारण पंजे मे कालापन होने लगा था
नीद ठीक थी, पर कई बार सोते समय पिण्डिली मे cramps हो जाते थे।
भूख कम लगती थी।
रात मे कम से कम दो बार पेशाब के लिए उठना पडता है
कभी कभी घबराहट सी होकर पसीना आ जाता है।
ये प्रत्येक माह आकर दवा ले जाते थे।
परन्तु जब कभी अल्ट्रासाउंड करवाते इनकी पत्नी साथ आती थी अन्यथा ये अकेले दवा ले जाते।
मै इनसे पूछता तबीयत कैसी है तो ये कहते गुरू जी इनके (आध्यात्मिक गुरू) की कृपा से सब ठीक चल रहा है। जबकि अन्दर से ये डरे हुए थे।
पिछले एक वर्ष से साइज हर बार बढ कर ही आ रहा था।
मैने उनको Hyoscyamus 30 दिया दवा देने के बाद मुझे दृढ विश्वास हो गया था कि यही दवा इनकी सही दवा है, और दो महीने बाद Hyoscyamus 200 मे देने के बाद लगातार इनके लक्षणो मे सुधार होता गया।
पैरो की सूजन व कालापन भी ठीक होता गया। मैने अल्ट्रासाउंड के लिए कहा तो इन्होने पैसो की दिक्कत के कारण टालना बेहतर समझा मैने भी ज्यादा जोर देकर नही कह, क्योकि लक्षण ठीक हो रहे थे और मै आश्वस्त था, और जब अल्ट्रासाउंड हुआ तो गांठ बिल्कुल गायब हो चुकी थी।
निम्नलिखित रुब्रिक लिए गए
Groping as if in dark
Fear injured of being
Fear betrayed of being
Delusion influence under powerful one is