उसने बहुत रूखे से शब्दो मे बताया कि नाक बन्द हो रही है, और बुखार है।
उसके पापा ने बताया कल इसका exam है, तो बोला exam तो बहुत easy आता है उसकी क्या tension करनी।
फिर उसके पिता ने पूछा क्या ibumin ( पैरासिटामोल का सस्पेंशन) दे दे या इंजेक्शन लगा दो, तो बच्चा बोला इंजेक्शन ही लगा दो। ibumin से उल्टी आने को हो जाती है।
ये सभी बाते उसने बहुत रूखेपन से कही, उसके पिता ने बताया इसका ऐसा ही स्वभाव है। यह बच्चा अपने परिवार मे सभी के साथ ऐसे ही बात करता है, एक दिन इसकी दादी इससे कुछ कह रही थी कि जब तू बडा हो जाएगा तब हम तेरी शादी मे ऐसा करेंगे तो तपाक से बोला तब तक आप जिंदा कहाँ रहोगी।
तभी उसके पिता एक वाक्या बताने लगते हैं कि एक दिन उनकी बेटी को बस मे किसी अन्य छात्र ने कुछ कह दिया था तो वह आकर अपने पिता को बताने लगी, तो यह बच्चा उससे कहता है कि बहन इतनी छोटी छोटी सी बात पापा को बताने की क्या जरूरत है अभी तेरा भाई तेरे साथ है।
जबकि बहन उससे दो वर्ष से अधिक बडी उम्र की है।
मैने उन्हे दवा दी और एक घंटे बाद बताने को कहा।
एक घंटे बाद उन्होने फोन पर बताया कि बच्चे की नाक खुल गई है और वैसे भी आराम लग रहा है। अगली सुबह वह बिल्कुल स्वस्थ था।
Abrupt rough, yet affectionate
Audacity children in
Affectation
Precocity of children
Insolence
उपरोक्त लक्षणो के आधार पर बच्चे को Natrum Mur 30 दी गई जिसने त्वरित कार्य किया । तीन खुराक लेने के बाद नाक खुल गई व अगली सुबह बच्चा पूर्णतया स्वस्थ हो गया।