Blog Archive

Monday, July 22, 2024

Natrum Mur Abrupt child in Case of fever

एक 7-8 वर्ष का प्यारा सा बालक जिसको जुकाम व बुखार की समस्या हो रही है, उसकी नाक बन्द हो रही है।

उसने बहुत रूखे से शब्दो मे बताया कि नाक बन्द हो रही है, और बुखार है।
उसके पापा ने बताया कल इसका exam है, तो बोला exam तो बहुत easy आता है उसकी क्या tension करनी।
फिर उसके पिता ने पूछा क्या ibumin ( पैरासिटामोल का सस्पेंशन) दे दे या इंजेक्शन लगा दो, तो बच्चा बोला इंजेक्शन ही लगा दो। ibumin से उल्टी आने को हो जाती है। 

ये सभी बाते उसने बहुत रूखेपन से कही, उसके पिता ने बताया इसका ऐसा ही स्वभाव है। यह बच्चा अपने परिवार मे सभी के साथ ऐसे ही बात करता है, एक दिन इसकी दादी इससे कुछ कह रही थी कि जब तू बडा हो जाएगा तब हम तेरी शादी मे ऐसा करेंगे तो तपाक से बोला तब तक आप जिंदा कहाँ रहोगी।

तभी उसके पिता एक वाक्या बताने लगते हैं कि एक दिन उनकी बेटी को बस मे किसी अन्य छात्र ने कुछ कह दिया था तो वह आकर अपने पिता को बताने लगी, तो यह बच्चा उससे कहता है कि बहन इतनी छोटी छोटी सी बात पापा को बताने की क्या जरूरत है अभी तेरा भाई तेरे साथ है।
जबकि बहन उससे दो वर्ष से अधिक बडी उम्र की है।

मैने उन्हे दवा दी और एक घंटे बाद बताने को कहा।
एक घंटे बाद उन्होने फोन पर बताया कि बच्चे की नाक खुल गई है और वैसे भी आराम लग रहा है। अगली सुबह वह बिल्कुल स्वस्थ था।

Abrupt rough, yet affectionate
Audacity children in
Affectation
Precocity of children 

Insolence 
उपरोक्त लक्षणो के आधार पर बच्चे को Natrum Mur  30 दी गई  जिसने त्वरित कार्य किया । तीन खुराक लेने के बाद नाक खुल गई  व अगली सुबह बच्चा पूर्णतया स्वस्थ हो गया।

Tuesday, July 16, 2024

Hepar Sulph case of Lumbar spondylosis


एक पुरुष मरीज जिनकी उम्र 68 वर्ष है। मेरे पास अपनी कमर दर्द जिससे वो कुछ 4 महीने से परेशान थे, का इलाज करवाने आये। उन्हें किसी फिसियोथेरिपिस्ट ने मेरा पता दिया था।
अपनी बीमारी को ले कर वो बहुत परेशान थे, बोले कि इस कमर दर्द से बहुत तंग हूँ, आह जरा सा हिलने पर ही चीख निकल जाती है। चलना फिरना बिल्कुल दुश्वार हो गया है। दर्द की गोली से भी थोड़ी देर ही आराम रहता है। अब जहां से हो सका कोशिश कर रहा हूँ कि आराम आ जाये पर कुछ बात नहीं बन रही अब आप कुछ करो। पर अब मुझे डर लगता है कि कहीं भी आने जाने में तकलीफ होगी तो इसलिए मैं डर डर के चलता हूँ कि अगर ये बढ़ गया तो बहुत परेशान हो जाऊंगा।अब हाल ये है कि मैं अपने काम भी नहीं कर पा रहा हूँ। मैने पूछा फिर आपके लिये काम कौन करता है। तो बोले कि बेटा बहु तो नोकरी करते हैं मेरी वाइफ हैं घर मे वही मदद करती हैं। पर अब मुझे लगता है कि जैसे मैंने देखा है कि कमर के कारण हमारे एक रिलेटिव बिस्तर पर आ गए और अब परिवार पर बोझ जैसे बन गए हैं, तो मुझे ऐसे नहीं होना है।
मैंने थोड़ा और मन जानने के लिए बात आगे बढ़ाई की ऐसे क्यों सोचते हो और परिवार होता किसलिए है तो बोले, आपकी बात तो ठीक है डॉक्टर साहब पर थोड़े दिन की बात हो तो निभ जाए पर परमानेंट अगर बिस्तर पे आ गया तो मैं वाईफ पर भी बोझ बन जाऊंगा। मुझे तो अभी महसूस होता है कि वो भी तो बूढ़ी हो रही है और मेरी वजह से इतना चलना फिरना पड़ता है कभी पानी कभी खाना देना और मैं नही चाहता कि उसे मेरी वजह से बुढ़ापे में ये दिन देखने पड़े उसने मेरी बहुत सेवा की है।
Rubrics taken

Shrieking pain with
Shrieking help for
Fear suffering of
Delusion poor he is
Horrible things sad stories affects him profoundly
Sensitive to moral impression

Hepar Sulph 30 दी गई जिसने उन्हे आराम दिया।

Sunday, July 7, 2024

Case of Constipation in in little girl

एक डेढ (1 + ) वर्ष की बच्ची जब अपने पिता के साथ हमारे निवास पर आई तो वहाँ मेरे बेटे की बास्केटबॉल देखकर उसने वह उठा ली और खेलने लगी
Playful
उसके पिता ने बताया कि उसको पिछले कुछ दिन से कब्ज की समस्या हो रही थी।
मल मलद्वार के निकट एकत्र होकर इतने बडे आकार मे स्थापित हो जाता था कि मलत्याग करना एक दुष्कर कार्य हो चुका था।
जब तक बच्ची को हाजत नही होती वह खुश रहती और और जैसे ही हाजत बनती वह रोने लगती और मा या पिता की गोदी मे आना चाहती।
Held desire to be
बच्ची के मलद्वार मे सरसो के तेल मे भिगोकर रूई लगाई जिससे मल थोडा सुगमता से बाहर आ सके, परन्तु उसके बाद भी मल निकालना कठिन हो रहा था, मलत्याग के दोरान मलद्वार मे फटाव हो गए जिसमे से हल्का खून भी मल पर लगा था।
रोगी के परिवार वाले काफी परेशान हो रहे थे।
बच्ची की माता ने बताया कि अब मलत्याग की स्थिति मे बैठने से भी डर रही है। यहाँ तक कि अब यदि उसके सरसो के तेल मे भीगी रूई लगाने का प्रयास कर रहे होते है तो बच्ची वह भी करवाना नही चाहती। बच निकलने का प्रयास करती है।
Fear Suffering of 
Escape attempts to


Lachesis 30 देने से आराम मिल गया।

Friday, May 10, 2024

Hyoscyamus Case of Depression cured with Homoeopathic medicine Hyoscyamus Niger

एक 17 वर्ष की युवती जो 12वीं क्लास में पढ़ती है उसको एंजायटी डिप्रैशन की समस्या हो गई।

 जिसके लिए उन्होंने अपने फैमिली डॉक्टर को दिखाया, उन्होंने उस बच्ची को कुछ दवाइयां दी, जिससे उसे घबराहट में तो थोड़ा आराम मिला।
 लेकिन उसकी मनोदशा अभी भी ठीक नहीं थी और उसे लग रहा था कि ऐलो दवाई से उसको और नुकसान हो रहा है ।
Del. Poisoned, medicine being; poisoned by
उसे सारा दिन नींद सी आती रहती है इसलिए उसने उन दवाइयां को पिछले एक सप्ताह से लेना बंद कर दिया था। जिससे अब उसकी तकलीफे फिर  से वापस आने लगी हैं। 
उसके माता पिता इलाज हेतु अपने परिचत होम्योपैथिक चिकित्सक के पास  ले गए, जिन्होने उन्हे हमारे पास आने की राय दी।

रोगी ने बताया कि वह सारा दिन सोई सोई रहती है, शरीर में कोई जान नहीं है; बिल्कुल निष्क्रिय सा रहता है, नींद नींद सी आती रहती है, घबराहट सी होती रहती है, काम में मन नहीं लगता, कुछ भी अच्छा नहीं लगता, समझ में नहीं आता कि यह सब क्या हो रहा है।
रोना रोना सा आता है, बेचैनी होती है लोगों से डर लगता है।
 कभी-कभी आसपास की चीज भी अजीब अजीब सी लगती है।
Delusion Strange surroundings seem

  पहले तो दिन में एक दो बार ही लगता था। किंतु अब यह लगता ही रहता है। 
Fear, everything constant of
सब अजीब अजीब सा लगता रहता है, समझ नहीं आता कि मैं कौन हूं, फिर मम्मी पापा कौन है। सब अजीब सब अजीब अजीब सा लगता है। 
Recognise does not anyone
Delusion, Strange familiar things seem
सुबह के समय ज्यादा दिक्कत रहती है जबकि शाम आते आते थोड़ा ठीक लगने लगता है।
 सुबह के समय उठा नहीं जाता है।

बच्ची पढ़ने में एक्स्ट्राऑर्डिनरी इंटेलिजेंट है और अपने स्कूल के टॉपर बच्चों में आती है, परंतु तकलीफ के कारण अब इस बार यह अपने हाफ इयरली एग्जाम भी नहीं दे पाई है। जबकि वह कभी भी कोई टेस्ट नहीं छोड़ती थी।
हालांकि पढ़ाई कर रही है ट्यूशन भी जाती है परंतु फिर भी परेशान है।
मैंने बच्ची से पूछा बेटे जो पढ़ती हो वह समझ आ जाता है?
तो उसने बताया कि समझने में कोई परेशानी नहीं होती जो भी मैं पढ़ती हूं वह मुझे आसानी से समझ आ जाता है 
Comprehension easy
लेकिन नींद नींद से आती रहती है इसलिए उठने का ही मन नहीं करता, सोती रहती हूं।
 अगर कोई उठाता है तो चिड जाती हूँ कोई कुछ बोलता है तब भी चिड जाती हूँ।
Irritability aroused when
Irritability spoken to when
यह समस्या उसे तब से शुरू हुई  जब लगभग 3 माह पूर्व उसके मामा जी की अचानक मृत्यु हो गई, उस से एक सदमा सा हो गया, उसी समय से ये बीमार रहने लगी है।
Ailments from mental shock


Medicine given Hyoscyamus 30

Friday, April 19, 2024

Sepia Case of Hepatomegaly and Renal Calculus

एक 55 वर्षीय महिला जिनको epigastric region में pain रहता था। दाएं और जो दर्द है वह आगे से लेकर पीछे तक चला जाता है। बहुत से डॉक्टर को दिखाया परंतु उनसे तत्कालीन लाभ तो हो जाता था परंतु स्थिति जस की तस्वीर बनी हुई थी। ऐसा लगता था जैसे पेट फटा जा रहा है, सांस भी फूलता है, पेट ठीक से साफ नहीं होता, ठीक से नींद नहीं आ पाती है और चक्कर भी आते हैं।
किसी-किसी दिन तो उठा ही नहीं जाता, सुबह के समय तो रोजाना ही जबरदस्ती ही रुकना पड़ता है और थोड़ा सा काम करने के बाद ही इतनी थकान हो जाती है कि जैसे बहुत अधिक काम किया गया हो।
कभी-कभी पेशाब में भी जलन हो जाती है।
पेट में ऐसा दर्द है कि जैसे आग सी सिलग लग रही हो, बहुत परेशान हूं, अगर खाऊं तो पेट ऐसा हो जाता है कि सांस नहीं आता और अगर ना खाऊं तो कमजोरी इतनी है कि उठा ही नहीं जाता।
Del. poor think he is
यही सोचती हूं कि आगे क्या होगा
Anxiety future about
जरा सा भी काम नहीं हो पता हमारे पास और कोई काम करने वाला भी नहीं है।
Helplessness feeling
अब यह मेरे पति है अकेले उनके लिए भी चिंता रहती है कि यह अकेले क्या-क्या करेंगे और जब खुद से काम नहीं होता और काम का समय हो जाता है
Anxiety business about
जैसे भैंस है उनका दूध निकालना है और यह कहीं गए हुए हैं तो अंदर से दुख होता है और चिड़ती रहती हूं कि चले गए अब दूध निकालने का टाइम हो रहा है  पता नहीं कब आएंगे कैसे निकलेगा मेरी तबियत ठीक होती तो मै ही कर लेती।
Irritability sadness with
यदि काम समय पर हो जाए तो ठीक नही तो टेंशन सी बन जाती है जब तक वो काम हो न जाए बेचैनी बनी रहती है।
Rest cannot rest when things are not at proper place
यदि मेहमान आ जाए तो मुझसे तो कुछ भी उनके लिए किया नहीं जाता, उनके लिए चाय पानी बनाना भी मेरे लिए बड़ी मुश्किल हो जाती है। पडोस में जेठ के बच्चे हैं उन्हें बुलाती हूं। अब उन्हें भी अपने काम होते है पर मुझे मजबूरी मे उन्है परेशान करना पड़ता है
Anxiety others for 

उपरोक्त लक्षणो के आधार पर Sepia 30 दी गई जिससे उन्हें बहूत शीघ्रता से आराम मिला। और केवल 3 माह में वे पूर्णतः स्वस्थ हो गई।



Thursday, March 7, 2024

Spongia tosta: Case of Lower Respiratory Tract Infection

एक 74 वर्ष की महिला को सांस लेने में कुछ समस्या थी रात भर वे सो ना सकी थी और सांस फूल रहा था।
उन्होंने मुझे बताया की सांस लेने में परेशानी हो रही है चलने फिरने में सांस फूल रहा है और बहुत कमजोरी महसूस हो रही है ऐसा लग रहा है जैसे गले में कुछ अड रहा हो। रात मे सोते हुए नीद खुल जाती है फिर उठकर कर बैठना पडता है, काफी देर जागे रहने के बाद बैठे बैठे पीछे कई ओर टेक लगाकर सोई हू। 
मेरा मन इसी में ही पड़ा है यही दिमाग में घूम रहा है की क्या हुआ जिसके कारण मुझे यह तकलीफ हुई है और अपनी तरफ से कुछ-कुछ करके कभी विक्स लगाकर, कभी कुछ खाकर देखती हूं, कभी अज्वाइन का पानी उबालकर लिया जिससे कि इसमें कुछ आराम हो जाए पर इसमे कोई आराम नहीं मिल रहा है।
निम्नलिखित रूब्रिक समझकर 
Anxiety condition about her (Murphy Repertory)
Brooding corner, brooding or moping in a
Gambling passion for 

हमने Spongia tosta 30 दी जिसने बहुत त्वरित लाभ दिया।

Wednesday, March 6, 2024

Phosphorus Case of Enteric fever

एक 72 वर्ष के पुरुष रोगी जो स्वयं एक पशुचिकित्सक हैं व  होम्योपैथी से ही पशुओं का उपचार करते हैं, वे बहुत ही प्रसिद्ध चिकित्सक हैं। वे मुझसे बहुत स्नेह रखते हैं और स्वयं के लिए दवा की आवश्यकता होने पर मुझसे ही दवा लेते है।
उनको पिछली रात से dysentery (loose motions हो रहे हैं जिनमें आंव भी जा रही है) है, और ज्वर (fever) भी है। 
उनकी पत्नी ने बताया कि वे रात मे काफी बार washroom गए है और कूल (moan) भी रहे थे, किंतु क्योंकि वे स्वयं भी ज्वर से पीड़ित थी तो उठकर देख न सकी। सुबह जब उन्होंने डॉ साहब से पूछा कि कि आपको क्या हो रहा है तो डॉक्टर साहब ने कहा पूछ क्या रही हो स्वयं आकर देख लो।
मैने निम्नलिखित लक्षण समझकर
Moaning sleep during fever during
Demand is limited to little attention (Dr M.L.Sehgal)

बैलाडोना 30 लेने के लिए कहा किंतु शाम तक कोई राहत नही हुई तो मैने उन्हे क्लीनिक पर आने के लिए कहा।

जब वे मेरे क्लिनिक/निवास पर आए तो शिष्टाचार वश मैने पूछा कैसे हाल हैं
उन्होंने उत्तर दिया कि अभी तक तो बहुत बढ़िया थे पर अब हालात खराब है। Dysentery भी है और कमजोरी भी आ रही है । जब भी मै बीमार होता हूं मैं अपनी मां को बहुत याद करता हूं। मैने पूछा क्यों तो उन्होंने अपनी माता जी के बारे मे कुछ बातें बताई जो आवश्यकता से अधिक विस्तार से बताई । 
इन सभी बातों से पूर्व ही मै उनहे बैलाडोना 200 दे चुका था अतः मैने उन्हे सुबह तक इन्तजार करने के लिए कहा और निम्नलिखित लक्षण समझकर 

Well feel very sick before falling
Delusion, injury is being injured
Clinging children in, mother child clings to the
Communicative

Phosphorus 30 रखने के लिए दे दी कि यदि रात मे भी dysenentry की समस्या बनी रहे या ज्वर अधिक तेज हो तो ले सकें।
परन्तु उन्होंने सुबह तक इन्तजार किया
Patience
यह भी  फास्फोरस का ही लक्षण है और सुबह तक भी जब कोई राहत न मिली तब इस दवा को लिया। जिससे तुरंत उन्हें अच्छा फील होना शुरू हो गया और dysentry भी रुक गई । परन्तु कमजोरी काफी लग रही थी। ज्वर भी 102 तक रहा , हमने अगले दिन तक इन्तजार करने का निर्णय किया।
अगले दिन सवेरे बुखार पहले से कम था व हमने उनसे पूछा कि अभी भी माता जी को याद करते हैं तो उन्होंने कहा नही, उन्होंने  यह भी बताया  कि उन्हे ऐसा लग रहा था कि जैसे dysentry से उनके प्राण ही छूट जाएंगे ।
Delusion, die he was about to 
यह लक्षण भी फास्फोरस के चयन को पुष्ट करता है परन्तु मानसिक लक्षण जिनपर दवा चुनी गई थी वे थोडा बेहतर थे इसलिए हमने wait करना ही उचित समझा परंतु दोपहर बाद ज्वर फिर लगभग 101.8 हो गया तब हमने फास्फोरस 200 देने का निश्चय किया और अगले दिन ज्वर पूरे दिन 99 के आसपास रहा और अब वीकनेस भी काफी कम थी, पिछले तीन दिनों के बाद आज उन्होंने अपने पेशेंट भी देखे। अतः हमने wait किया । पांचवें दिन वे बिल्कुल स्वस्थ हो गये।

Tuesday, March 5, 2024

Hyoscyamus niger: Case of Diarrhoea

एक 17 वर्षीय युवक जिसको 10-15  दिन पूर्व से डायरिया की समस्या थी
जिसके लिए उसने एलोपैथिक दवाइयां ली।
जिससे उसको सिर दर्द और बुखार जैसी हरारत महसूस हो रही थी 
Delusion injured is being
अब इसके लिए उसने एलोपैथिक दवाइयां ली किंतु उनसे पेट में दर्द और उल्टियां होने लगी।
Delusion. Poisoned has been
युवक के माथे पर बल पड़े हुए थे 
Frown disposed to 
उसे चिंता हो रही है कि ये क्या हो रहा है एक समस्या के लिए दवाई लेता हूं तो दूसरी समस्या खड़ी हो जाती है
Anxiety as if pursued
और वह कुछ घबराया हुआ सा नजर आ रहा था 
Embarrassed ailment from 
उसे लग रहा है की इन उल्टियों के कारण उसके शरीर से जान ही निकल गई है। 
Torpor
और अब सिर दर्द और हरारत भी लगातार ही बनी हुई है।
Fear, everything constant of

उसको Hyoscyamus 30 दी गई 
उससे 4 दिन मे उसको काफी आराम मिला अब सिरदर्द सुबह उठने पर ही होता है और ,stool भी 3-4 बार हो रहा है परंतु अब formed है, उल्टियां व पेट दर्द अब नही है।

एक सप्ताह मे वह पूर्ण स्वस्थ हो गया।

Friday, December 29, 2023

Lachesis case of Nerve Compression and Sciatica

एक पुरुष रोगी उम्र  72 वर्ष जो कि  Dementia व Nerve compression के कारण Sciatica व stiffness of Rt leg से जूझ  रहे थे। इसके लिए एक न्यूरोलाजिस्ट से इलाज करवा रहे थे। जिससे कोई लाभ नही हो रहा था। दाॅया पैर विशेषकर पिण्डली मे इतनी stiffness हो गई कि चलना फिरना बहुत कठिन हो गया था, बेंत के सहारे से चलना पड रहा था।
याददाश्त मे भी समस्या हो रही है दस वर्ष पूर्व की सभी बाते याद है पर नींद बाते याद नही रह पा रही है।
जिनके साथ वे हमारे पास आए थे उन्होंने बताया कि रोगी ने बहुत संघर्ष करके स्वयं को स्थापित किया है और एक बहुत अच्छे स्थान पर स्थापित है।

इसी बीच रोगी ने बताया कि मै बिल्कुल अंगूठा टेक हूं पर फिर भी काफी मामलो मे ऐसा हुआ कि हम जो पक्ष लेकर चलते और केस पर काम करते उसपर उच्च प्रतिष्ठित सभी वकील असहमत रहते और उसके बावजूद हम अपने केस मे विजयी होते चले गए।  सब प्रभु की कृपा है। 
रोगी ने बताया कि रोग के बावजूद भी मेरे सामान्य दिनचर्या मे मैने कोई अन्तर नही आने दिया है सुबह 4.30 बजे उठ जाता हू  योग करता हू  और 9 बजे आफिस पहुच जाता हू दोपहर बजे तक आफिस मे रहकर फिर घर जाकर लंच आदि लेकर आराम  करता हूं। रात को 9 बजे सो जाता हू। मेरा सारा दिन व्यवस्थित है हर काम का समय निर्धारित है उस निश्चित समय पर ही करता हूं। घर मे बहू है वह मेरा बहुत ध्यान रखती है सही समय पर मेरे लिए भोजन व चाय आदि की व्यवस्था करवा देती है। 
मुझे डाक्टर ने कहा है कि आप दिल्ली  जाकर दिखा आओ पर गुरुजी ने (जो उनको हमारे पास लाए थे)  बताया की उनकी माता जी को आपने ठीक कर दिया और इन्होने कहा कि आपको दिखा लू तो मै आपको दिखाने आया हू। 
1 Boaster
2 Egotism speaking about themselves in company
3 Del, influence under powerful
4 Religious affecctions 
4 Ardent
5 Fastidious
 
उन्हें Lachesis 30 दी गई जिससे उन्हें अगली सुबह तक ही दर्द खत्म हो गया । उन्होंने अगली सुबह फोन करके धन्यवाद दिया और बताया कि आज वे महीने भर बाद बिना छड़ी के चल पाए।
बाद मे अध्ययन के दौरान हमे दो रुब्रिक और मिले जो इस दवा का चयन किया जाना प्रमाणित करते है वे निम्नलिखित हैं।
Memory, weakness of, memory, for recent facts, in old people
Forgetful everything that had occurred for six years 

Wednesday, November 22, 2023

Merc Sol Case of mumps in 12 year old boy

हम केस में असफल क्यों और कैसे होते हैं?

12 साल के एक लड़के को बुखार है और गर्दन में सूजन है, जो मम्प्स के कारण है।

इसकी शुरुआत एक दिन पहले हुई, अगली सुबह वह अपने पिता के साथ मेरे क्लिनिक पर आया।

खाते-पीते समय दर्द होता था। 
हालाँकि वह इसके प्रति बहुत गम्भीर नही था।  उसके पिता ने बताया कि वह बच्चा सुस्त है, बिस्तर पर पड़ा है। यहां तक कि अगर उन्हें टीवी भी देखना होता है तो वह सोफे पर ही लेटकर देखता हैं। 
लड़का बहुत कम शब्दों में, अधिकतर एक या दो शब्दों में उत्तर दे रहा था।

 यह लड़का बचपन से ही मेरे क्लिनिक में आता है और अक्सर पल्सेटिला से ठीक हो जाता है। इसलिए पूर्वाग्रहग्रस्त मन से मैंने पल्सेटिला 30 निर्धारित की। 
लड़के ने मुझसे कहा कि उसे बोरियत भी महसूस हो रही है, मैं इससे चूक गया और अगले दो दिनों में हालत खराब हो गई तीसरे दिन जब वह दोबारा आये तो गले में सूजन बढ़ गयी थी। 

 अब मैं क्या करूं? 

मैने केस को पुनः समझने का प्रयास किया तो समझ आया कि चूक कहाॅ हुई है। 

 निम्नलिखित रूब्रिक के आधार पर 
1 Answers monosyllables in 
2 Bed desires to remain in 
3 Ennui 
4 Frivolous behaviour 
5 Dullness heat during 

 उसे Merc Sol 30 दी जिसने उसे अगले दो दिन मे स्वस्थ कर दिया। बुखार तो उसी दिन से नही आया और दो दिन मे सूजन भी 70% कम हो गई।
हमे अपनी गलती से ही सीखना होगा।

Featured Post

Case of Eczema

आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ  है उन्होने अपने चित्र के स...