एक दिन पहले की शाम से यह सब चल रहा है जिसमें पहले दिन शाम मे उसने पेरासिटामोल लेकर काम चलाया और अगली सुबह वह हमारे क्लीनिक पर आ गया
वह किसी सहायक के साथ स्कूटर पर आया था, शायद स्कूटर चलाने मे असमर्थ अनुभव कर रहा होगा।
उसने बताया की जुकाम है बुखार है, गले में दर्द है और शरीर टूट रहा है जैसे शरीर में बिल्कुल जान ना हो, मन कर रहा है कि आराम करो।
गला देखा तो काफी ज्यादा फैरिंजाइटिस दिखाई पड रही थी।
मैने पूछा और कोई समस्या, उसने नही बस यही दिक्कत है, कल भी दुकान पर जाकर लेटा ही रहा कुछ नही किया आज भी ऐसा ही है।
मैने कहा दुकान क्यों गए, घर पर ही आराम कर लेते, तो बोला घर पर मै बोर हो जाता, दुकान पर जाकर लेट से हो जाता हूं, वैसे भी पिछले एक माह से काम कम है , यह हमारा आफसीजन रहता तो काम कम ही रहता है। दुकान पर ही लेट जाता हूँ
मैने उसे दवा दी।
अगले दिन वह फिर आ गया कि आराम नही है बुखार रात भी हुआ था तब 10-11 फिर से पैरासिटामोल लेनी पडी थी पर,आज सुबह नही ली है और अभी बुखार है भी नही।
गला देखा तो फैरिंजाइटिस भी कम थी। और सबसे खास बात आज वह खुद स्कूटर चला कर आया था।
अतः उसको बिना दवा दिए वापस भेज दिया और पहले से दी गई लेने के लिए कह दिया गया।
अगले दिन वह बिल्कुल ठीक था।
निम्नलिखित रुब्रिक लिए गए
Cares full of, business about
Torpor
Rest desire for
Carcinocin 30 दी गई।