किसी-किसी दिन तो उठा ही नहीं जाता, सुबह के समय तो रोजाना ही जबरदस्ती ही रुकना पड़ता है और थोड़ा सा काम करने के बाद ही इतनी थकान हो जाती है कि जैसे बहुत अधिक काम किया गया हो।
कभी-कभी पेशाब में भी जलन हो जाती है।
पेट में ऐसा दर्द है कि जैसे आग सी सिलग लग रही हो, बहुत परेशान हूं, अगर खाऊं तो पेट ऐसा हो जाता है कि सांस नहीं आता और अगर ना खाऊं तो कमजोरी इतनी है कि उठा ही नहीं जाता।
Del. poor think he is
यही सोचती हूं कि आगे क्या होगा
Anxiety future about
जरा सा भी काम नहीं हो पता हमारे पास और कोई काम करने वाला भी नहीं है।
Helplessness feeling
अब यह मेरे पति है अकेले उनके लिए भी चिंता रहती है कि यह अकेले क्या-क्या करेंगे और जब खुद से काम नहीं होता और काम का समय हो जाता है
Anxiety business about
जैसे भैंस है उनका दूध निकालना है और यह कहीं गए हुए हैं तो अंदर से दुख होता है और चिड़ती रहती हूं कि चले गए अब दूध निकालने का टाइम हो रहा है पता नहीं कब आएंगे कैसे निकलेगा मेरी तबियत ठीक होती तो मै ही कर लेती।
Irritability sadness with
यदि काम समय पर हो जाए तो ठीक नही तो टेंशन सी बन जाती है जब तक वो काम हो न जाए बेचैनी बनी रहती है।
Rest cannot rest when things are not at proper place
यदि मेहमान आ जाए तो मुझसे तो कुछ भी उनके लिए किया नहीं जाता, उनके लिए चाय पानी बनाना भी मेरे लिए बड़ी मुश्किल हो जाती है। पडोस में जेठ के बच्चे हैं उन्हें बुलाती हूं। अब उन्हें भी अपने काम होते है पर मुझे मजबूरी मे उन्है परेशान करना पड़ता है
Anxiety others for
उपरोक्त लक्षणो के आधार पर Sepia 30 दी गई जिससे उन्हें बहूत शीघ्रता से आराम मिला। और केवल 3 माह में वे पूर्णतः स्वस्थ हो गई।