मैंने पूछा क्या तकलीफ है तब उन्होंने बताया कि बुखार है और शरीर बिल्कुल गिरा गिरा सा हो रहा है ऐसा लगता है कि कहीं गिर ना जाऊं इसलिए पकड़ पकड़ कर चलना पड़ रहा है जैसे शरीर में बिल्कुल दम ही ना हो।
उनके पुत्र ने बताया कि आज भी कुछ अधिक बोल रही हैं जैसे यह कभी नहीं बोलती थी परंतु आज यह कुछ-कुछ बोले जा रही हैं।
तभी वह बोली कि मेरी बहू ने मुझसे कहा की आप डॉक्टर के यहां जाने के लिए तैयार हो जाओ मैंने अपने पति को कह दिया है वह अभी आते ही होंगे और आकर आपको डॉक्टर के यहां ले जाएंगे बस इसी बात पर मैं बोली की बस सारा काम वही करेगा सुबह से शाम तक वह लड़का भागा फिरता है कभी कुछ कभी कुछ कभी कुछ सारा दिन कुछ ना कुछ काम लगि रहता है अब सारा दिन का थका होगा, अब जाकर वही मुझे लेकर जाएगा बस यही बात है।
क्योंकि यह हमारे पास पहले भी आती रहती हैं तो हमें पता है इन्हें दूसरों की चिंता होती रहती है।
उपरोक्त स्थिति को समझते हुए हमने इन्हें निम्नलिखित रुब्रिक के आधार पर CUPRUM MET 30 दवा दी।
जिसने रातभर मे राहत दे दी।
इस केस मे जो दवा दी गई वह थी ,
क्यूप्रम मेट 30
जब वे पकड़ पकड़कर चल रही थी तब मुझे लगा उन्हे डर है वे अपना संतुलन न खो दें
Fear, self control of losing
और गिर न जांए
Fear falling of
शरीर बहुत गिरा गिरा सा हो रहा है
Torpor
अधिक बोल रही है, कुछ कुछ बोले जा रही हैं
Delirium, loquacious, fever during
Delirium इसलिए लिया क्योकि एक emotion ने दिमाग का संतुलन ही बिगाड रखा है।
यदि वे सिर्फ बाते ही कर,रही होती तब loquacity लेते, पर यहां उनके mind को एक भावना ने असंतुलन मे पहुँचा दिया।
चाहती है कोई चिकित्सक के पास ले जाए
Carried desire to be
पर बेटे के लिए चिंता भी हो रही है कि वह सवेरे से निकला अब घर आएगा थका होगा और, अब उसे मुझको चिकित्सक के पास ले जाना पडेगा।
Anxiety, others for
So the right medicine was
Cuprum Met 30 given.