Blog Archive

Clinging, children in, grasps the nurse when carried; child- afraid of falling, screams as if

 borx, gels

इस रूब्रिक को सरल भाषा मे इस प्रकार पढेंगे।

Clinging in children, child grasps the nurse screams as if falling when carried

अर्थात रोगी बालक को जब गोद मे ले रखा हो, तब वह चीखकर जिसने उसे गोदी ले रखा हो, उसे कसकर पकड लेता है जैसे कि गोद से छूटकर गिर रहा है।

इसको यह अनुमान/अनुभव fèel होता है कि जैसे वह गिरने को है और इस गिरने का उसे बेहद डर है और इस डर के कारण वह उस व्यक्ति जिसने उसकी जिम्मेदारी ले रखी है, उसे और अधिक कसकर पकड लेता है।

हालांकि यह रुब्रिक बच्चो के लिए है क्योंकि यह मुख्य तौर पर बच्चो मे ही मिलता है कि जब कोई बच्चे को गोदी मे लिए  हो अथवा वह उसे गोद मे उठाने का प्रयास करता है तब बच्चा डर कर कि कहीं गिर न जाए चीखता है, बच्चा डरा हुआ नजर आता है।

परन्तु व्यस्क रोगी मे भी यह प्रयुक्त किया जा सकता है, जब रोगी को लगता है उसकी हालत गिर रही है, उसकी तबीयत बिगड रही है, वह नीचे की ओर जा रहा है, अर्थात तबीयत और अधिक बिगड रही है तब वह डरकर चीखता है, और जिसने उसकी जिम्मेवारी ले रखी है जो उसका उपचार कर रहा है उसकी ओर चिपकता है।

बच्चो मे तो यह बहुत आसानी से पकड़ मे आ जाता है, जब बीमार बच्चा अपनी मां की गोद मे आपके क्लीनिक पर आता है, तब यदि आप देखे कि बच्चे ने अपनी मां को कसकर पकड रखा हो, तब आप पूछ सकते है बच्चा डरता तो नही है , मां तुरंत बता देती है कि य। डरता है कि कही छूटकर गिर न जाए इसलिए यह मुझे पकडे रखता है।

और यदि यह आपको पकड़ मे आ गया तब आपकी केस टेकिंग बहुत सरल हो जाएगी अब आपको सिर्फ दो दवाई मे से एक चुननी है ।

1 comment:

To comment become a member of this blog

Featured Post

Case of Eczema

आज जो केस हम आपके सामने लाए है वह एक होमियोपैथिक चिकित्सक का केस है जिनको सीधे हाथ की मध्यमा उंगली मे eczema हुआ  है उन्होने अपने चित्र के स...